ईशा अंबानी ने पहनी इतनी महंगी ड्रेस, पूरा हो जाए मिडिल मैन का एक ड्रीम
Business News Dec 03 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
ईशा अंबानी का गोल्डन अवतार
ईशा अंबानी किसी भी इवेंट में जाती हैं तो एक अलग ही छाप छोड़ देती हैं। NMACC इवेंट में वो गोल्डन गर्ल बनकर पहुंची और लोगों की नजर उनपर टिक गईं।
Image credits: Instagram
Hindi
कफ्तान ड्रेस में ईशा अंबानी
ईशा अंबानी ने कफ्तान आउटफिट पहनी थी। जिसका ऊपर गोल्डन और नीचे ऑफ वाइट कलर की डीटेल्स डाली गई थीं। कफ्तान स्टाइल की हाफ स्लीव्स डाली गई थी। वी नेक में ड्रेस बनी थी।
Image credits: Instagram
Hindi
डायमंड ईयरिंग्स
इस एलिगेंट ड्रेस के साथ ईशा ने डायमंड स्टडिड ईयररिंग्स पहनी थीं। हाथों में हीरे की रिंग्स और ब्रेसलेंट्स थे। पूरे लुक में वो मिनिमलिस्टिक वाइब दे रही थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
मशहूर फैशन डिजाइन का ड्रेस
ईशा अंबानी ने स्पैनिश डिजाइन पारो रबैन की ड्रेस पहनी थी। जिसकी कीमत 5 लाख 34 हजार थी। मतलब एक मीडिल मैन के कार का सपना इससे पूरा हो जाए।
Image credits: Instagram
Hindi
ईशा अंबानी के महंगे ड्रेस
ईशा अंबानी आए दिन महंगी ड्रेस में नजर आती हैं। उनका फैशन सेंस किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। एथनिक ड्रेस हो या फिर वेस्टर्न आउटफिट वो बेहतरीन ढंग से कैरी करती हैं।
Image credits: our own
Hindi
ईशा अंबानी सफल बिजनेसवूम
ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। इसके अलावा वो अपनी गृहस्थी और दो बच्चों की भी अच्छी तरह देखभाल कर रही हैं।