Hindi

बच्चे की कमाई पर TAX का हिसाब-किताब, हर पैरेंट्स को होना चाहिए पता

Hindi

KBC 15 में मंयक बना करोड़पति

12 साल का मयंक केबीसी 15 में एक करोड़ जीतने वाला सबसे कम उम्र का बच्चा बन गया है। सवाल है कि उसने इस शो में जो रकम जीता है उसपर टैक्स का क्या हिसाब होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

नाबालिग की आय टैक्स का हिसाब-किताब

नाबालिग अपने कौशल, प्रतिभा और ज्ञान से जुड़ी एक्टिविटी से जो आय अर्जित करते हैं वो टैक्सेशन के अंदर आता है।

Image credits: freepik
Hindi

ऐसे कटता है टैक्स

सेक्शन 115 बीबी की धारा के मुताबिक माइनर को इस आय पर ग्रॉस बेसिक पर 30 % की एक समान दर से कर का भुगतान करना जरूरी है। इसके अलावा बेसिक पर 4% का स्वास्थ्य और शिक्षा उपकर है।

Image credits: freepik
Hindi

कोई टैक्स में नहीं मिलता छूट

नाबालिगों की आय पर किसी प्रकार की कोई टैक्स बेनिफिट्स नहीं मिलता है। प्रतिभा और कौशल से वो जो आय कमाते हैं उस आय से माता-पिता को नहीं जोड़ा जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

क्या नाबालिग का बन सकता है पैन कार्ड

अगर बच्चा अपने कौशल से पैसे अर्जित कर रहा है तो वो स्वतंत्र रूप से टैक्स रिटर्न दाखिल करने योग्य है। उसका पैन कार्ड बन सकता है। बैंक खाता, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी देनी होती है।

Image credits: freepik
Hindi

माता-पिता की आय से नहीं जोड़ा जाता

बच्चे का इनमक माता-पिता के इनमक के साथ नहीं जोड़ा जाता है। उन्हें अलग टैक्स भरना होगा और बच्चे का टैक्स डिडक्शन अलग होगा।

Image Credits: freepik