12 साल का मयंक केबीसी 15 में एक करोड़ जीतने वाला सबसे कम उम्र का बच्चा बन गया है। सवाल है कि उसने इस शो में जो रकम जीता है उसपर टैक्स का क्या हिसाब होगा।
नाबालिग अपने कौशल, प्रतिभा और ज्ञान से जुड़ी एक्टिविटी से जो आय अर्जित करते हैं वो टैक्सेशन के अंदर आता है।
सेक्शन 115 बीबी की धारा के मुताबिक माइनर को इस आय पर ग्रॉस बेसिक पर 30 % की एक समान दर से कर का भुगतान करना जरूरी है। इसके अलावा बेसिक पर 4% का स्वास्थ्य और शिक्षा उपकर है।
नाबालिगों की आय पर किसी प्रकार की कोई टैक्स बेनिफिट्स नहीं मिलता है। प्रतिभा और कौशल से वो जो आय कमाते हैं उस आय से माता-पिता को नहीं जोड़ा जाता है।
अगर बच्चा अपने कौशल से पैसे अर्जित कर रहा है तो वो स्वतंत्र रूप से टैक्स रिटर्न दाखिल करने योग्य है। उसका पैन कार्ड बन सकता है। बैंक खाता, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी देनी होती है।
बच्चे का इनमक माता-पिता के इनमक के साथ नहीं जोड़ा जाता है। उन्हें अलग टैक्स भरना होगा और बच्चे का टैक्स डिडक्शन अलग होगा।