Hindi

रणबीर कपूर की Animal' की धुंआधार कमाई से रॉकेट बना ये स्टॉक !

Hindi

'एनिमल' की धुंआधार कमाई

रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल मल्टीस्टारर फिल्म 'Animal' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्मेंस कर रही है। पहले दिन 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई का अनुमान है।

Image credits: X Twitter
Hindi

रॉकेट बना यह स्टॉक

'Animal' के कलेक्शन का सबसे ज्यादा फायदा मल्टीप्लेक्स चेन PVR Inox को मिलता नजर आ रहा है। इस शेयर की जबरदस्त डिमांड है। कारोबारी दिन शुक्रवार को इस स्टॉक में तेजी भी दिखी।

Image credits: Social Media
Hindi

PVR Inox स्टॉक की वैल्यू

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को PVR Inox के शेयर करीब 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 1755.90 रुपए पर पहुंच गए। हालांकि, तब 'एनिमल' कलेक्शन के आंकड़े नहीं आए थे।

Image credits: X Twitter
Hindi

पीवीआर आईनॉक्स शेयर का फ्यूचर

एक्सपर्ट्स के अनुसार, दिसंबर तिमाही के शुरुआती महीनों में क्रिकेट वर्ल्ड कप होने से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन थोड़ा कम रहा। जिससे पीवीआर आईनॉक्स फीका रहा। अब फिर से बढ़त की उम्मीद है।

Image credits: Facebook
Hindi

PVR Inox शेयर का टारगेट प्राइस

PVR Inox को दिसंबर में ऑक्युपेंसी बढ़ने विज्ञापन राजस्व में सुधार, कर्ज में कमी की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,210 रुपए तय किया है और खरीदें रेटिंग दी है।

Image credits: Getty
Hindi

PVR Inox का प्लान

देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन PVR Inox अगले वित्त वर्ष में करीब 500 करोड़ रुपए के निवेश के साथ 150 स्क्रीन ओपन करेगी। कंपनी 114 शहरों की 359 एसेट्स में 1,711 स्क्रीन चलाती है।

Image credits: freepik
Hindi

लक्जरी सिनेमा हॉल

PVR  ने मैसन आईनॉक्स में 6 स्क्रीन वाला लक्जरी सिनेमा हॉल खोला है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार ने बताया कि ये लक्जरी मल्टीप्लेक्स है, जिसकी प्रति स्क्रीन कीमत 7 करोड़ है।

Image credits: Facebook

चुनाव में जमानत जब्त होने पर किसी प्रत्याशी का कितना पैसा डूब जाएगा?

विधानसभा चुनाव जीतकर आने वाले विधायकों को कितनी सैलरी मिलेगी?

चुनावी रिजल्ट से पहले उछला सोना, 63 हजार पार पहुंचा दाम,जानें ताजा रेट

समय से पहले लोन चुकाना चाहिए या नहीं? जानें फायदे और नुकसान