Hindi

समय से पहले लोन चुकाना चाहिए या नहीं? जानें फायदे और नुकसान

Hindi

क्या प्रीपेमेंट करना सही है

सबसे बड़ा सवाल कि क्या हर बार प्रीपेमेंट करना सही होता है? एक्सपर्ट्स का जवाब है- नहीं, देश में कई ऐसे बैंक हैं, जो समय से पहले लोन चुकाने पर ग्राहक पर पेनल्टी लगाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

बैंक अपना पैसा जल्दी क्यों नहीं चाहते हैं

बैंक तय समय तक के लिए लोन देते हैं, जिस पर उन्हें ब्याज की उम्मीद रहती है और ब्याज ही उसका मुनाफा होता है लेकिन प्रीपेमेंट से उसे वह नहीं मिलता और मुनाफा कम देख वह ब्याज लगाता है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या हर बैंक प्रीपेमेंट पर पेनाल्टी लगाते हैं

देश में कई ऐसे बैंक और संस्थान भी हैं जो जल्दी लोन चुकाने पर पेनल्टी नहीं लगाते हैं। इसके लिए आपको बैंक से लोन पास कराते समय ही इसकी बात कर लेनी चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

लोन प्रीपेमेंट के क्या-क्या नुकसान

कई बार बैंकों की पेनल्टी काफी ज्यादा होती है, एक साथ बड़ी रकम चुकाने पर आपके पास पैसे नहीं बचते हैं जो इमरजेंसी में काम आ सकते हैं। इससे कर्ज लेने की भी नौबत आ सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

लोन जल्दी क्यों नहीं चुकाना चाहिए

होम लोन के मूलधन-ब्याज पर टैक्स में छूट मिलती है। 80C के तहत होम लोन पर 1.5 लाख तक की छूट और ब्याज पर 2 लाख रु. तक का एग्जंप्शन मिलता है, प्रीपेमेंट से आप फायदों से वंचित रह जाएंगे

Image credits: Freepik
Hindi

जल्दी लोन चुकाना हो तो क्या करें

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, लोन जल्दी खत्म करना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि आपके पास पर्याप्त इमरजेंसी फंड हो। लोन थोड़ा-थोड़ा प्रीपेमेंट करें ताकि टेन्योर घटे, टैक्स वाला लाभ मिलता रहे।

Image credits: Getty
Hindi

लोन का प्रीपेमेंट करते समय ध्यान दें

अगर बैंक पेनल्टी नहीं लगा रहा है तो भी आपको प्रीपेमेंट कंसिडर करना चाहिए। RBI के नियम के मुताबिक, लोन की ब्याज दर फ्लोटिंग है तो बैंक प्रीपेमेंट पर पेनल्टी नहीं लगा सकता है।

Image credits: Getty

मोटी कमाई के बाद Tata के शेयर में मचा हाहाकार, जानें कहां पहुंचा Stock

चुनाव खत्म, सिलेंडर महंगा, जानें कहां कितना बढ़ा LPG का दाम

650 रु. सस्ता हुआ सोना, जानें 1 दिसंबर को 10 ग्राम Gold का भाव

शादी में खूब करें खर्च, पैसों की न लें टेंशन, जानें क्या है वेडिंग लोन