टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी के शेयर में लिस्टिंग गेन के बाद अब जमकर मुनाफावसूली देखी जा रही है।
1 दिसंबर को शेयर साढ़े 6 फीसदी की गिरावट के साथ 1230 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।
एक समय Tata Technologies का शेयर 1211 रुपए के लो लेवल तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में कुछ सुधार देखा गया।
1 दिसंबर को Tata Technologies के शेयर का इंट्रा-डे हाइएस्ट लेवल 1348 रुपए का है। हालांकि बाद में इसमें मुनाफावसूली हावी हो गई।
लिस्टिंग डेट पर Tata Technologies का शेयर 1400 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया था।
Tata Technologies के हर एक शेयर ने लिस्टिंग पर निवेशकों को अधिकतम 900 रुपए तक का मुनाफा दिया।
यानी लिस्टिंग पर Tata Technologies के शेयर ने निवेशकों को अपर प्राइस बैंड से करीब 180% का मुनाफा दिया।
चुनाव खत्म, सिलेंडर महंगा, जानें कहां कितना बढ़ा LPG का दाम
650 रु. सस्ता हुआ सोना, जानें 1 दिसंबर को 10 ग्राम Gold का भाव
शादी में खूब करें खर्च, पैसों की न लें टेंशन, जानें क्या है वेडिंग लोन
दुनिया की 9 सबसे अमीर मुस्लिम राजकुमारी, खूबसूरती में एक से बढ़कर एक