Business News

Zero सैलरी पर काम कर रहे टेस्ला CEO एलन मस्क, जानें क्यों?

Image credits: Getty

भारत में टेस्ला की होने वाली है एंट्री

टेस्‍ला CEO एलन मस्‍क (Elon Musk) इसी महीने भारत आ सकते हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर टेस्ला की एंट्री पर बातचीत करेंगे। इसके बाद यहां उनकी कारें बनने की उम्मीद है।

Image credits: Getty

टेस्ला में एलन मस्क की सैलरी कितनी

रिपोर्ट्स के अनुसार, मस्क 6 साल से बिना सैलरी टेस्ला में काम कर रहे हैं। कानूनी अड़चनों के बावजूद कंपनी CEO को 56 बिलियन डॉलर कंपनसेशन पैकेज देने फिर से शेयर होल्डर्स के पास गई है।

Image credits: Getty

क्यों सैलरी नहीं लेते एलन मस्क

टेस्ला में एलन मस्क के कंपनसेशन पैकेज पर काफी समय से विवाद है। डेलावेयर की एक कोर्ट ने मस्क के प्रस्तावित पैकेज के खिलाफ फैसला भी सुना दिया था।

Image credits: Getty

2018 के बाद से सैलरी पर पेंच

टेस्‍ला ने 2018 में ही एलन मस्‍क के लिए पैकेज बना लिया था, लेकिन अब तक मंजूरी नहीं मिल पाई। अब कंपनी बोर्ड ने एक बार फिर प्रस्ताव को शेयर होल्डर्स की मंजूरी दिलाने में जुट गई है।

Image credits: Getty

शेयरहोल्डर्स को लेटर

टेस्ला चेयरमैन रॉबिन डेनहोल्म ने मस्क की सैलरी को लेकर शेयरहोल्डर्स को एक पत्र लिखा है, जिसमें कोर्ट के फैसले की आलोचना करते हुए एलन मस्क के पक्ष में वोट देने की अपली की है।

Image credits: Getty

13 जून से टेस्ला की सालाना बैठक

टेस्ला शेयरधारकों की सालाना बैठक 13 जून से शुरू होगी। जिसमें मस्क की सैलरी पर चर्चा हो सकता है। अभी मस्क को टेस्ला से सैलरी नहीं मिलती है। उनका वेतन कंपनी के मुनाफे पर बेस्ड है।

Image credits: Getty

टेस्ला में एलन मस्क का पैकेज

एलन मस्क का पैकेज 2018 में तय किया गया था, जिसमें मस्‍क को 12 स्‍टॉक ऑप्‍शन कंपनी ने दिए हैं। शर्त थी कि इनका लाभ मस्‍क को तभी मिलेगा, जब कंपनी 10 साल में 12 लक्ष्य पूरा कर लेगी।

Image credits: Getty

क्या टेस्ला ने पूरे कर लिए टारगेट

टेस्‍ला की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 2023 तक अपने सभी 12 लक्ष्य पूरे कर लिए हैं। पिछले 6 सालों में टेस्‍ला के शेयर की कीमत 6 गुना तक बढ़ गई है।

Image credits: Getty