B'day : मुकेश अंबानी के वो 8 मंत्र जो बना देंगे हर फील्ड में मास्टर
Business News Apr 19 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
मुकेश अंबानी सक्सेस मंत्र-1
मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्री का पूरा कामकाज देखते हैं लेकिन कभी भी अपनी फिटनेस को अनदेखा नहीं करते हैं। उनका कहना है कि 24 घंटे में 1 घंटे तो खुद के लिए होने ही चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
मुकेश अंबानी सक्सेस मंत्र-2
मुकेश अंबानी बाहर का खाना अवॉयड ही करते हैं। घर का बना खाना उन्हें पसंद है। साउथ इंडियन फूड्स उन्हें भाता है। हरी सब्जियां उनकी थाली का हिस्सा रहता है। अल्कोहल को हाथ तक नहीं लगाते
Image credits: Getty
Hindi
मुकेश अंबानी सक्सेस मंत्र-3
कितना भी बिजी शेड्यूल क्यों न हो, मुकेश अंबानी अपनी रुटीन स्किप नहीं करते हैं। बेहद संयमित जीवन जीते हैं। काम, फैमली टाइम और बाकी दिनचर्या को अनुशासित तरीके से मैनेज करते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
मुकेश अंबानी सक्सेस मंत्र-4
मुकेश अंबानी का कहना है कि किसी भी काम में सक्सेस पाने के लिए सोच को पॉजिटिव रखें। पॉजिटिव लाइफ जीने वाले हर फील्ड में अच्छा ही करते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
मुकेश अंबानी सक्सेस मंत्र-5
रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी हमेशा हटकर सोचने की सलाह देते हैं। उनका कहना है कि कामयाब होना है तो अलग और बड़ा सोचें।
Image credits: mukesh ambani fan page instagram
Hindi
मुकेश अंबानी सक्सेस मंत्र-6
मुकेश अंबानी हमेशा लक्ष्य बनाकर काम करने की सलाह देते हैं। उनका कहना है कि लगन और ईमानदारी से किया गया कोई भी काम सफलता ही दिलाता है।
Image credits: Getty
Hindi
मुकेश अंबानी सक्सेस मंत्र-7
जीवन में कई बार ऐसी समस्याएं आएंगी, जो बेहद कठिन होंगी, बावजूद इसके लक्ष्य से भटके नहीं, उस पर डटे रहें। पहले ही सोच लें क्या करना है, कहां जाना है।
Image credits: mukesh ambani fan page instagram
Hindi
मुकेश अंबानी सक्सेस मंत्र-8
सक्सेस होना है तो मुकेश अंबानी की तरह बड़ों का आदर, सम्मान और उनकी सलाह मानना शुरू करें। मुकेश अंबानी कभी गलती से भी बड़ों की बात को अनसुना नहीं करते हैं।