मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Elon Musk की टेस्ला और Mukesh Ambani की रिलायंस इंडस्ट्रीजएक साथ मिलकर भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने यानी जॉइंट वेंचर पर बातचीत कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बातचीत करीब 1 महीने से चल रही है। सबकुछ सही रहा तो दिग्गज कंपनियां संयुक्त रूप से भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने पर काम कर सकती हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि रिलायंस भारत में टेस्ला के लिए प्लांट लगाने में बेहतर इकोसिस्टम तैयार कर सकता है। हालांकि, अभी रोल स्पष्ट नहीं इसलिए ये ऑटो सेक्टर में उसकी एंट्री नहीं।
कथित तौर पर टेस्ला ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए 2 बिलियन डॉलर निवेश का प्लान बनाया है। गुजरात-महाराष्ट्र जैसे राज्यों में प्लांट लग सकता है।अभी इस पर फैसला नहीं हुआ है
रिपोर्ट में संकेत दिया गया है कि लोकेशन फाइनल करने और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) से जॉइंट वेंचर पर चर्चा के लिए टेस्ला के सीनियर अधिकारियों की एक टीम बहुत जल्द भारत आ सकती है
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में भी बताया गया था कि टेस्ला इसी महीने भारत में एक टीम भेजने वाली है, जो यहां पर फैक्ट्री के लिए जमीन तलाशेगी और प्रोजेक्ट आगे बढ़ाने पर काम करेगी।
भारत सरकार की नई पॉलिसी के अनुसार, देश में कम से कम 500 मिलियन डॉलर निवेश करने और लोकल मैन्युफैक्चरिंग वाली कंपनियों को इंपोर्ट ड्यूटी में छूट दी जाएगी।
नई पॉलिसी ने टेस्ला को भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के प्लान पर प्रोत्साहित किया है। उम्मीद है कि एलन मस्क की कंपनी Tesla जल्द ही भारत में नए प्लांट का काम बढ़ा सकती है।