Hindi

जानें सांप के 1 बूंद जहर की कीमत, इस Snake का जहर तो सोने से भी महंगा

Hindi

दुनिया में बड़े पैमाने पर होती है सांप के जहर की तस्करी

सांप और उसके जहर की तस्करी के मामले में नोएडा पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनका कनेक्शन एल्विश यादव है।

Image credits: Social media
Hindi

यूट्यूबर एल्विश यादव पर सांप के जहर की सप्लाई का आरोप

एल्विश यादव पर रेव पार्टियों में सांप के जहर की सप्लाई का आरोप है। वैसे, क्या आप जानते हैं सांप के जहर की एक बूंद की कीमत क्या है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

कितनी है स्‍पेक्‍टेकल्‍ड Cobra के एक ग्राम जहर की कीमत

सांप का जहर काफी महंगा है। कुछ प्रजातियों के सांपों के जहर की कीमत तो सोने से भी ज्यादा है। स्‍पेक्‍टेकल्‍ड कोबरा के एक ग्राम जहर की कीमत 150 डॉलर यानी करीब 12,500 रुपये है।

Image credits: Social media
Hindi

जानें कॉमन करैत सांप के 1 ग्राम जहर की कीमत

इसी तरह कॉमन करैत सांप के एक ग्राम जहर की कीमत भी करीब 8 से 10 हजार रुपये है। भारत में इस सांप के डसने से सबसे ज्यादा मौतें होती हैं। इसे साइलेंट किलर भी कहते हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

जानें कितना कीमती है दुनिया के सबसे जहरीले सांप का Venom

दुनिया का सबसे जहरीला सांप ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला इनलैंड ताइपन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सांप के 1 ग्राम जहर की कीमत 750 डॉलर यानी 62000 रुपए से ज्यादा होती है।

Image credits: Social media
Hindi

कोरल स्नैक के 1 ग्राम जहर की कीमत 53000 रुपए

इसके अलावा आस्‍ट्रेलिया समेत कई दूसरे देशों में पाए जाने वाले कोरल सांप के 1 ग्राम जहर की कीमत 641 डॉलर यानी 53000 रुपए से ज्यादा है।

Image credits: Social media
Hindi

दुनिया का सबसे कीमती जहर इस सांप का

वहीं, ब्राउन स्नैक के 1 ग्राम जहर की कीमत 4000 डॉलर यानी करीब 3 लाख 32000 रुपए है। दुनिया में सबसे महंगा जहर भी इसी सांप का है।

Image credits: Social media
Hindi

क्यों इतना महंगा होता है सांप का जहर?

दरअसल, सांप का जहर बेहद कम मात्रा में निकलता है। इसके अलावा सांप पालना और उनका जहर निकालना काफी जोखिमभरा काम भी है। पूरी दुनिया में ये सिर्फ चुनिंदा जगहों पर ही होता है।

Image credits: Social media
Hindi

कहां होता है सांप के जहर का उपयोग

सांप का जहर एक हाई क्वालिटी प्रोटीन होता है, जिसका इस्तेमाल हार्ट अटैक, स्ट्रोक, अल्जाइमर और पार्किंसन रोग के इलाज में किया जाता है। इसके अलावा इससे एंटीवेनम भी बनाए जाते हैं।

Image Credits: Wikipedia