Hindi

PHOTO:वंदे भारत स्लीपर का फर्स्ट लुक,जानें किस Speed से दौड़ेगी Train

Hindi

16 कोच से चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 कोच होंगे, जिसमें 11 थर्ड AC टियर कोच, 4 सेकेंड AC और एक फर्स्ट AC क्लास का कोच होगा।

Image credits: Social media
Hindi

वंदे भारत स्लीपर में होंगी कुल 823 बर्थ

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 823 बर्थ होंगी। थर्ड एसी में 611, सेकेंड एसी में 188 और फर्स्‍ट एसी में 24 यात्रियों की क्षमता रहेगी।

Image credits: Social media
Hindi

यलो और वुडन कलर में है वंदेभारत स्लीपर का इंटीरियर

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इंटीरियर क्रीम, यलो और वुडन कलर में होगा। ये ट्रेन को भीतर से एक अलग ही लुक देगा।

Image credits: Social media
Hindi

स्लीपर वंदेभारत में बेहतर डिजाइन वाली सीढ़ियां

स्लीपर वंदेभारत में यात्रियों को अपर और मिडिल बर्थ पर जाने के लिए बेहतर डिजाइन वाली सीढ़ियां लगाई गई हैं।

Image credits: Social media
Hindi

कोच में फ्लोर पर स्ट्रिप्स के साथ नाइट लाइटिंग

वंदे भारत स्लीपर में सेंसर बेस्ड लाइटिंग के अलावा फ्लोर पर स्ट्रिप्स के साथ नाइट लाइटिंग भी लगाई गई है।

Image credits: Social media
Hindi

वंदे भारत स्‍लीपर में होंगे ऑटोमैटिक एक्‍सटीरियर पैसेंजर डोर

इसके अलावा वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन में सेंसर बेस्ड डोर, नॉइज इन्सुलेशन, और ऑटोमैटिक एक्‍सटीरियर पैसेंजर डोर होंगे।

Image credits: Social media
Hindi

160 KM/H की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन की रफ्तार 160 KM/H होगी। ये ट्रेनें लंबे और सबसे ज्यादा ऑक्युपेंसी वाले रूट्स पर चलाई जाएंगी।

Image credits: Social media
Hindi

बाहर से कुछ ऐसी दिखेगी स्लीपर वंदेभारत ट्रेन

वंदेभारत स्लीपर ट्रेन का अगला हिस्सा थोड़ा नुकीला होगा, जो हवा को बेहतर तरीके से काटने के साथ ही कम फ्रिक्शन पैदा करेगा, जिससे ट्रेन ज्यादा रफ्तार पर चल सकेगी।

Image credits: Social media

Aadhaar का नहीं होगा गलत इस्तेमाल, अगर कर लिया ये काम, जानें क्या

आचार संहिता : कितना कैश लेकर चल सकते हैं, ज्यादा गहने पहुंचाएंगे जेल

ननद-जेठानी संग पोज देती दिखी अंबानी की छोटी बहू, पहनी इतनी महंगी ड्रेस

नातिन संग खिलखलाते दिखे मुकेश अंबानी, नाना की गोद में क्यूट लगीं आदिया