Hindi

आपके बाद सिर्फ 6 लोग ही आपकी पीएफ पेंशन के हकदार, जानें EPFO का नियम

Hindi

1. रिटायरमेंट बाद पेंशन

EPFO की 10 साल की सदस्‍यता और 58 साल की उम्र पूरी होने पर इसका लाभ उठा सकते हैं। अगर 58 साल के बाद आपकी सर्विस रद्द भी कर दी जाती है तो अगले दन से पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।

Image credits: freepik
Hindi

2. ईपीएफओ पूर्व पेंशन

अगर कोई 10 साल की सदस्‍यता के बाद नौकरी छोड़ देता है तो 50 साल की उम्र बाद पूर्व पेंशन ले सकता है। इसमें 58 की उम्र पूरी होने में बचे साल में सालाना 4 फीसदी कम करके पेंशन मिलती है।

Image credits: freepik
Hindi

3. विकलांगता पेंशन

ईपीएफओ सदस्य को अगर विकलांगता की वजह से नौकरी छोड़नी पड़ रही है तो उसे यह पेंशन मिलती है। इसके लिए न्यूनतम सदस्यता की सीमा नहीं है। सिर्फ 1 महीने का पीएफ कटना अनिवार्य है।

Image credits: freepik
Hindi

4. नामांकित पेंशन

ईपीएफओ के पेंशन सदस्‍य ने किसी को नामांकित किया है तो उसे भी पेंशन मिलता है लेकिन ऐसा तभी संभव है, जब सदस्य की फैमिली में कोई भी जिंदा न हो। मतलब पत्नी और बच्चे।

Image credits: freepik
Hindi

5. माता-पिता को पेंशन

अगर EPFO मेंबर्स की शादी नहीं हुई है और उसकी मौत हो जाती है, उसने किसी सदस्य को नॉमिनी नहीं बनाया है तो उसके पिता को पेंशन दी जाती है, पिता के न रहने पर माता को पेंशन मिलती है।

Image credits: Pexels
Hindi

6. अनाथ पेंशन

ईपीएस 1995 के तहत अगर ईपीएफओ के किसी सदस्‍य की मौत हो जाती है और उसकी पत्नी भी जिंदा नहीं है तो 25 साल की उम्र तक 2 बच्‍चों को पेंशन दी जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

7. पत्नी और बच्चों को पेंशन

अगर EPFO के किसी पेंशन सदस्य की मौत हो जाती है तो उसकी पत्नी और 2 बच्चों को पेंशन दी जाती है। बच्चों की उम्र 25 साल होने तक पेंशन मिलती है। इसके लिए भी एक महीने का अंशदान काफी है।

Image credits: Getty
Hindi

अगर दो से ज्यादा बच्चे हो तब

अगर EPFO सदस्य के दो से ज्यादा बच्चे हैं तो उसकी मौत के बाद पत्नी और दो बच्चे को पेंशन मिलती है। बड़े बेटे की उम्र 25 साल होने पर उसकी पेंशन रोक तीसरे बच्चे को शामिल किया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

अगर EPFO सदस्य का बच्चा विकलांग हो तब

अगर ईपीएफओ सदस्य का कोई बच्चा विकलांग है और उस सदस्य की मौत हो जाती है तो उस बच्चे को पूरी लाइफ पेंशन की सुविधा मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

ईपीएफओ पेंशन

EPFO पेंशन स्कीम के तहत सदस्य की मौत के बाद सिर्फ 6 लोग ही उस पेंशन का लाभ पा सकते हैं। इनमें पत्नी, दो बच्चे, माता-पिता या कोई नामांकित सदस्य शामिल हैं।

Image Credits: freepik