Hindi

25 रुपए का शेयर 350 के पार, जानें क्यों रॉकेट बना रेलवे का ये Stock

Hindi

RVNL के शेयर बने रॉकेट

रेलवे से जुड़ी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर पिछले कुछ दिनों से तूफानी रफ्तार से भाग रहे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

एक साल में 200% तक रिटर्न दे चुका RVNL का स्टॉक

पिछले एक साल में इस शेयर ने करीब 200% का रिटर्न दिया है। वहीं, 2 दिन में रेलवे का ये शेयर 15% रिटर्न दे चुका है। आखिर क्यों अचानक सरपट दौड़ रहा ये शेयर?

Image credits: freepik
Hindi

RVNL के शेयर ने छुआ 358 रुपए का नया हाइएस्ट लेवल

21 मई को RVNL के शेयर करीब 15% तेजी के साथ 353 रुपए के लेवल तक पहुंच गए थे। वहीं, 22 मई को इसने 358 रुपए का नया हाई लेवल छुआ। हालांकि, बाद में 341 रुपए पर क्लोज हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

5 साल पहले 25 रुपए पर था RVNL का शेयर

5 साल पहले RVNL का शेयर 25 रुपए पर था। वहीं, अब ये 350 पार कर चुका है। यानी जिसने उस वक्त इसमें 1 लाख रुपए लगाए होंगे, उसकी कीमत अब 13.64 लाख हो चुकी है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है RVNL के शेयर में तेजी की वजह

RVNL के शेयर में तेजी की वजह कंपनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर है। कंपनी को साउथ ईस्‍टर्न रेलवे से 239 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसे एक साल में पूरा करना है।

Image credits: freepik
Hindi

PM मोदी और अमित शाह के बयान का भी असर

इसके अलावा पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के शेयर बाजार को लेकर दिए गए सकारात्मक बयानों से भी सरकारी कंपनी के स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है। RVNL रेलवे से जुड़ा शेयर है।

Image credits: freepik
Hindi

RVNL के शेयर ने 6 महीने में दिया 107% का रिटर्न

RVNL के शेयर ने 6 महीने में निवेशकों को 107% जबकि एक साल की अवधि में 200% का रिटर्न दिया है। इस साल जनवरी से अब तक ये स्टॉक 88 प्रतिशत बढ़ चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

सिर्फ 1 महीने में ही 24% उछला RVNL का Stock

पिछले एक महीने की बात करें तो RVNL के शेयर में करीब 24 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। यही वजह है कि शेयर का मार्केट कैप भी बढ़कर 71,182 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

Image credits: freepik

अचानक से पड़ जाए पैसों की जरूरत, जानें कहां से होगा जुगाड़

वड़ा पाव गर्ल का ये अंदाज देख भरने लगेंगे आहें, जानें किसके संग आई नजर

जान लीजिए क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स के 10 जबरदस्त फायदे

सिर्फ ये 7 लोग ही कर सकते हैं आपके कंफर्म टिकट पर ट्रेन से सफर !