1 जून को अंतिम चरण के चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल्स में बीजेपी नेतृत्व वाले NDA गठबंधन की जीत का असर सोमवार को शेयर बाजार पर दिखेगा।
बाजार एक्सपर्ट्स का कहना है कि एग्जिट पोल के नतीजों से निवेशकों की चिंता कम हुई है और अब वो खुलकर शेयर मार्केट में पैसा लगाएंगे, जिससे बाजार सरपट दौड़ेगा।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को बेंचमार्क इंडेक्स में करीब 2% की तेजी देखी जा सकती है। इसके अलावा विदेशी निवेशक (FII) भी भारतीय बाजारों की तरफ लौटेंगे।
सोमवार को शेयर मार्केट में सबसे ज्यादा तेजी PSU, डिफेंस, इन्फ्रास्ट्रक्चर और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के शेयरों में देखने को मिलेगी। बैंकिंग शेयर भी अच्छी तेजी दिखा सकते हैं।
इसके अलावा GDP ग्रोथ के आंकड़े भी उम्मीद से बेहतर रहे हैं, जिसका असर भी बाजार पर पड़ेगा। वित्त वर्ष 2023-24 में ग्रोथ 8.2 प्रतिशत रही, जो पूर्वानुमानों से कहीं ज्यादा है।
सोमवार को शेयर बाजार स्थायी सरकार मिलने की आस में झूम उठेगा। लगभग सभी एग्जिट पोल एजेंसियों ने NDA की जीत का दावा किया है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को 360+ सीटें मिलती हैं तो सोवार को बाजार में शॉर्ट कवरिंग रैली देखने को मिल सकती है।