दो हफ्ते के लिए इन 5 शेयरों में लगा दें पैसा, रिटर्न खुश कर देगा !
Business News Jun 01 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:freepik
Hindi
1. Bharat Electronics Share
डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर शुक्रवार को 296.95 रुपए पर बंद हुआ। Axis Direct ने इसका टारगेट 15 दिनों के लिए 329 रुपए और स्टॉप लॉस 290 रुपए का दिया है।
Image credits: freepik
Hindi
2. Coal India Share
कोल इंडिया का शेयर अभी 491 रुपए के स्तर पर है। एक्सपर्ट्स ने इसे 481-485 रुपए तक खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 506 रुपए और स्टॉप लॉस 478 रुपए बताया गया है।
Image credits: Facebook
Hindi
3. Adani Power Share
अडानी पावर का शेयर करीब 755 रुपए पर है। इस शेयर को 720-727 रुपए तक में खरीदने की एक्सपर्ट ने सलाह दी है। इसका टारगेट 794 रुपए और स्टॉप लॉस 710 रुपए बताया है।
Image credits: Pinterest
Hindi
4. Torrent Power Share
Torrent Power का स्टॉक अभी 1,501 रुपए पर है। एक्सिस डायरेक्ट ने इस स्टॉक को 1483 से लेकर 1498 रुपए में बाय करने की सलाह दी है। टारगेट 1,669 रुपए और स्टॉप लॉस 1,454 रुपए बताया है।
Image credits: freepik
Hindi
5. Anant Raj Share
अनंत राज शेयर का भाव अभी 385 रुपए है। एक्सपर्ट्स ने इस स्टॉक को 379-383 रुपए तक में खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 15 दिनों के लिए 425 रुपए और स्टॉप लॉस 374 रुपए दिया है।
Image credits: freepik
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।