डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर शुक्रवार को 296.95 रुपए पर बंद हुआ। Axis Direct ने इसका टारगेट 15 दिनों के लिए 329 रुपए और स्टॉप लॉस 290 रुपए का दिया है।
कोल इंडिया का शेयर अभी 491 रुपए के स्तर पर है। एक्सपर्ट्स ने इसे 481-485 रुपए तक खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 506 रुपए और स्टॉप लॉस 478 रुपए बताया गया है।
अडानी पावर का शेयर करीब 755 रुपए पर है। इस शेयर को 720-727 रुपए तक में खरीदने की एक्सपर्ट ने सलाह दी है। इसका टारगेट 794 रुपए और स्टॉप लॉस 710 रुपए बताया है।
Torrent Power का स्टॉक अभी 1,501 रुपए पर है। एक्सिस डायरेक्ट ने इस स्टॉक को 1483 से लेकर 1498 रुपए में बाय करने की सलाह दी है। टारगेट 1,669 रुपए और स्टॉप लॉस 1,454 रुपए बताया है।
अनंत राज शेयर का भाव अभी 385 रुपए है। एक्सपर्ट्स ने इस स्टॉक को 379-383 रुपए तक में खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 15 दिनों के लिए 425 रुपए और स्टॉप लॉस 374 रुपए दिया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।