Hindi

सैलरी के बराबर करना है साइड इनकम? जानें बेहद आसान तरीका

Hindi

सैलरी के बराबर एक्ट्रा इनकम का फॉर्मूला

महीने का 50 हजार कमाते हैं तो हर महीने 50 हजार रुपए अलग से कमाने के लिए सैलरी का कम से कम 30 प्रतिशत हर महीने निवेश करना होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

साइड इनकम के लिए कहां करें निवेश

50 हजार रुपए का 30% 15,000 रुपए होता है। इस पैसे को हर महीने म्यूचुअल फंड में SIP करते हैं तो अगर 10 साल में 15 फीसदी का भी रिटर्न मिलता है तो 41,79,859 रुपए होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

SIP में कब बढ़ाना चाहिए निवेश

एक अनुमान के मुताबिक, हर 7-8 साल में किसी की सैलरी दोगुनी हो जाती है। ऐसे में 50 हजार सैलरी 8 साल में 1 लाख हो जाएगी। ऐसे में 30% के हिसाब से निवेश 35,369 रुपए का होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

ज्यादा निवेश पर कितना रिटर्न

हर महीने 35 हजार की SIP से 10 साल में 15 फीसदी सालाना रिटर्न हिसाब से कुल 59,36,129 रुपए और 15 साल में 1.66 करोड़ रुपए बन जाएंगे। अच्छी-खासी रकम जमा होगी।

Image credits: Getty
Hindi

निवेश से कैसे होगा साइड इनकम

अब अगर 1.66 करोड़ रुपए को बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कर दिया जाए तो 1 लाख रुपए महीने से ज्यादा का ब्याज मिल सकता है। यानी सैलरी के बराबर इनकम होगी।

Image credits: Getty
Hindi

पैसे से पैसा बनाने का फॉर्मूला

सैलरी बढ़ने के साथ इनकम भी बढ़ेगी। आप दूसरी जगह निवेश कर पैसे से और भी ज्यादा पैसा निवेश कर सकते हैं। शेयर बाजार, PPF, गोल्ड बॉन्ड, रियल एस्टेट में निवेश कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सैलरी और खर्च को कैसे मैनेज करें

हर महीने सैलरी का 30 फीसदी हिस्सा बचाना मुश्किल है। ऐसे में अगर फिजूलखर्ची पर कंट्रोल कर लिया जाए तो इतने पैसे बचाना आसान हो सकता है। खर्चों को भी संभालना सीखें।

Image credits: Getty
Hindi

सैलरी का 30 फीसदी बचाने क्या करें

एक अनुमान के मुताबिक, सैलरीड क्लास हर महीने इनकम का 10% फिजूलखर्च कर देते हैं। इसे आसानी से बचा सकते हैं। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी कम करें।

Image credits: Getty
Hindi

पैसे बचाने के लिए क्या न करें

घूमना, बाहर खाना, महंगे गैजेट्स खरीदने से बचें। ऑफर के चक्कर में गैर जरूरी चीजें न खरीदें। 

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

सोने में बड़ी गिरावट, इतना सस्ता हुआ गोल्ड, फटाफट चेक करें आज का रेट

जानें भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा महंगाई, कहां है सबसे कम?

ट्रेन टिकट खरीदने के बाद क्या आप जानते हैं उसके इतने सारे फायदे?

G20: नेताओं और पत्नियों को PM मोदी ने दिए खास तोहफे, किसे क्या मिला?