महीने का 50 हजार कमाते हैं तो हर महीने 50 हजार रुपए अलग से कमाने के लिए सैलरी का कम से कम 30 प्रतिशत हर महीने निवेश करना होगा।
50 हजार रुपए का 30% 15,000 रुपए होता है। इस पैसे को हर महीने म्यूचुअल फंड में SIP करते हैं तो अगर 10 साल में 15 फीसदी का भी रिटर्न मिलता है तो 41,79,859 रुपए होगा।
एक अनुमान के मुताबिक, हर 7-8 साल में किसी की सैलरी दोगुनी हो जाती है। ऐसे में 50 हजार सैलरी 8 साल में 1 लाख हो जाएगी। ऐसे में 30% के हिसाब से निवेश 35,369 रुपए का होगा।
हर महीने 35 हजार की SIP से 10 साल में 15 फीसदी सालाना रिटर्न हिसाब से कुल 59,36,129 रुपए और 15 साल में 1.66 करोड़ रुपए बन जाएंगे। अच्छी-खासी रकम जमा होगी।
अब अगर 1.66 करोड़ रुपए को बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कर दिया जाए तो 1 लाख रुपए महीने से ज्यादा का ब्याज मिल सकता है। यानी सैलरी के बराबर इनकम होगी।
सैलरी बढ़ने के साथ इनकम भी बढ़ेगी। आप दूसरी जगह निवेश कर पैसे से और भी ज्यादा पैसा निवेश कर सकते हैं। शेयर बाजार, PPF, गोल्ड बॉन्ड, रियल एस्टेट में निवेश कर सकते हैं।
हर महीने सैलरी का 30 फीसदी हिस्सा बचाना मुश्किल है। ऐसे में अगर फिजूलखर्ची पर कंट्रोल कर लिया जाए तो इतने पैसे बचाना आसान हो सकता है। खर्चों को भी संभालना सीखें।
एक अनुमान के मुताबिक, सैलरीड क्लास हर महीने इनकम का 10% फिजूलखर्च कर देते हैं। इसे आसानी से बचा सकते हैं। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी कम करें।
घूमना, बाहर खाना, महंगे गैजेट्स खरीदने से बचें। ऑफर के चक्कर में गैर जरूरी चीजें न खरीदें।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।