कितने की टी-शर्ट पहनते हैं FACEBOOK फाउंडर मार्क जुकरबर्ग, जानें कीमत
Business News May 28 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Facebook
Hindi
Mark Zuckerberg की टी-शर्ट
फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की सिंपल ग्रे-टीशर्ट अक्सर चर्चा में रहती है। जुकरबर्ग को अक्सर ही इस टी-शर्ट में देखा जाता है।
Image credits: Facebook
Hindi
मार्क जुकरबर्ग के टी-शर्ट की कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mark Zuckerberg की एक टी-शर्ट की कीमत 300-400 डॉलर यानी करीब 30,000 रुपए है।
Image credits: Facebook
Hindi
मार्क जुकरबर्ग के टी-शर्ट का ब्रांड
फेसबुक फाउंडर जिस ग्रे टी-शर्ट को पहनते हैं, उसे इटली के डिजाइनर बर्लिनो कुसोनेली की है।
Image credits: Getty
Hindi
मार्क जुकरबर्ग के टी-शर्ट का सस्ता वर्जन
यूरोप की कंपनी व्रेश क्लोदिंग जुकरबर्ग की टी-शर्ट को सस्ते में उपलब्ध करवा रही है। जिसकी कीमत ओरिजिनल से 10 गुना तक सस्ता है।
Image credits: Facebook
Hindi
Zuckerberg की टी-शर्ट का सस्ता वर्जन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्रेश क्लोदिंग जुकरबर्ग के सस्ते टी-शर्ट को काफी हद तक ओरिजिनल जैसा ही बनाती है। इस टी-शर्ट को प्योर मर्सराइज्ड कॉटन से बनाया है और जुकर ग्रे टोन में मिलती है
Image credits: Facebook
Hindi
जुकरबर्ग के टी-शर्ट कहां से खरीदें
मार्क जुकरबर्ग की टी-शर्ट का सस्ता वर्जन zuckerbergshirt.com वेबसाइट से खरीद सकते हैं। यहां सिर्फ 46 डॉलर यानी करीब 3,800 रुपए में यह टी-शर्ट मिल जाएगी।