मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के चंदन तापड़िया ने शॉर्ट टर्म के लिए इरेडा शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 203 रुपए और स्टॉप लॉस 190 रु. बताया है।
27 मई, सोमवार को इरेडा का शेयर 4.15 फीसदी ऊपर चढ़कर 193.25 रुपए पर बंद हुआ। इस हिसाब से निवेशकों को 5 पसरेंट का रिटर्न मिल सकता है।
चंदन तापड़िया ने निवेशकों को डिफेंस स्टॉक पारस डिफेंस में बॉय की सलाह दी है। इसमें अब मल्टीपल ब्रेक आउट हो चुका है, जिससे मोमेंटर बढ़ेगा। इससे 12 फीसदी का रिटर्न मिलने की उम्मीद है
एक्सपर्ट्स ने पारस डिफेंस का टारगेट प्राइस 1001 रुपए और स्टॉप लॉस 850 रुपए बताया है। इसे 3 से 6 महीने के हिसाब से खरीदना है। सोमवार को शेयर के भाव 899 रुपए पर बंद हुआ।
एक्सपर्ट्स ने लॉन्ग टर्म के लिए निवेशकों को पोर्टफोलियो में JBM Auto को शामिल करने की सलाह दी है। 912 महीने के लिए इसका सपोर्ट प्राइस 1,900 और टारगेट प्राइस 2,500 रुपए बताया है।
सोमवार, 27 मई को जेबीएम ऑटो के शेयर में 8.08 फीसदी की उछाल आई। शेयर 2,124.30 रुपए पर बंद हुआ। मतलब 1 साल के अंदर इससे 18 परसेंट का रिटर्न मिल सकता है।