Business News

'पारस पत्थर' से कम नहीं ये 3 STOCKS, खूब बनाकर देंगे पैसा !

Image credits: Freepik

1. IREDA

मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के चंदन तापड़िया ने शॉर्ट टर्म के लिए इरेडा शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 203 रुपए और स्टॉप लॉस 190 रु. बताया है।

Image credits: wikipedia

इरेडा शेयर प्राइस

27 मई, सोमवार को इरेडा का शेयर 4.15 फीसदी ऊपर चढ़कर 193.25 रुपए पर बंद हुआ। इस हिसाब से निवेशकों को 5 पसरेंट का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Getty

2. Paras Defence

चंदन तापड़िया ने निवेशकों को डिफेंस स्टॉक पारस डिफेंस में बॉय की सलाह दी है। इसमें अब मल्टीपल ब्रेक आउट हो चुका है, जिससे मोमेंटर बढ़ेगा। इससे 12 फीसदी का रिटर्न मिलने की उम्मीद है

Image credits: Getty

पारस डिपेंस का टारगेट प्राइस

एक्सपर्ट्स ने पारस डिफेंस का टारगेट प्राइस 1001 रुपए और स्टॉप लॉस 850 रुपए बताया है। इसे 3 से 6 महीने के हिसाब से खरीदना है। सोमवार को शेयर के भाव 899 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik

3. JBM Auto

एक्सपर्ट्स ने लॉन्ग टर्म के लिए निवेशकों को पोर्टफोलियो में JBM Auto को शामिल करने की सलाह दी है। 912 महीने के लिए इसका सपोर्ट प्राइस 1,900 और टारगेट प्राइस 2,500 रुपए बताया है।

Image credits: freepik

JBM Auto शेयर प्राइस

सोमवार, 27 मई को जेबीएम ऑटो के शेयर में 8.08 फीसदी की उछाल आई। शेयर 2,124.30 रुपए पर बंद हुआ। मतलब 1 साल के अंदर इससे 18 परसेंट का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: freepik

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty