Business News

10 STOCKS से निवेशकों की हो गई मौज, आज कटी चांदी ही चांदी !

Image credits: Freepik

1. IOB Share

सोमवार, 27 मई को इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर (IOB Share) में 10.69 फीसदी का उछाल देखने को मिला। शेयर का भाव 74.42 रुपए तक पहुंचकर बंद हुआ।

Image credits: Freepik

2. Glemark Share

जोरदार रिटर्न देने वालों में सोमवार को दूसरा शेयर Glemark Share रहा, जो 8.20 फीसदी चढ़कर 1124 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik

3. Ashok Leyland Share

अशोक लीलैंड के स्टॉक्स (Ashok Leyland Share) में 7.69 फीसदी की तेजी देखने को मिली। शेयर 227.10 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Pexels

4. UCO Bank Share

सोमवार को यूको बैंक के शेयर में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला। शेयर 7.13 फीसदी उछलकर 61.05 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik

5. ZFCVIndia Share

बीएसई की स्मॉलकैप कंपनियों में शामिल ZFCVIndia स्टॉक 20 फीसदी की तेजी के साथ 16,261.50 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Getty

6. FinCabels Share

27 मई को सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाले स्टॉक्स में FinCabels Share का नाम भी शामिल रहा। 13.60 फीसदी बढ़त के साथ 1,485.30 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Getty

7. Nazara Tech Share

Nazara Tech के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ये स्टॉक्स 9.53 फीसदी की बढ़त लेकर 685 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik

8. MMFL Share

एमएमएफएल के शेयरों में सोमवार को 12.74 फीसदी की उछाल देखने को मिली। ये स्टॉक्स 1,266.00 रुपए पर बंद हुए।

Image credits: Freepik

9. Torent Pharma Share

सोमवार को Torent Pharma शेयर में भी उछाल देखने को मिला। यह स्टॉक 9 फीसदी तक उछलकर 2,648.05 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik

10. RVNL Share

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL Share) में भी 8 फीसदी तक की उछाल देखने को मिली। आज शेयर के दाम 378 रुपए के स्तर पर बंद हुए।

Image credits: Pexels

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik