स्टॉक मार्केट ने 27 मई को नया ऑल टाइम हाई बना दिया। पहली बार सेंसेक्स 76 हजार पार निकल गया। आज सेंसेक्स 76,009 तक पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी 23,110 के लेवल पर पहुंची।
सोमवार को बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में 19 अंक गिरकर 75,390 के लेवल और निफ्टी में 24 अंक टूटकर 22,932 के लेवल पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के नए रिकॉर्ड के बावजूद मुनाफावसूली हुई, जिसकी वजह से बंद होते-होते मार्केट में गिरावट देखने को मिली। हालांकि, ये काफी मामूली रही।
दिनभर जिन शेयरों में जमकर उछाल देखने को मिला, उनमें ZF Commercial, इंडियन ओवरसीज बैंक, Glenmark Pharma और JBM Auto के शेयर शामिल हैं।
सोमवार को जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली, उनमें Vadilal Ind, Nucleas Software, शारदा एनर्जी और Ikio Lighting के शेयर रहें।
सोमवार को NSE में टॉप Nifty गेनर में Divi's Lab, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स और Lt Mindtree जैसे शेयर रहें, जबकि निफ्टी टॉप लूजर में अडानी एंटरप्राइजेज, विप्रो, Grasim, ONGC रहे।
1. PM मोदी के बयान बीजेपी की बंपर जीत के बाद शेयर बाजार नए रिकॉर्ड पर पहुंचेगा। 2. RBI बोर्ड का सरकार को 2,10,874 करोड़ का सरप्लस ट्रांसफर मंजूर करना, 3. DII की जबरदस्त खरीदारी।