देश में हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव होता है। ऐसे में 1 जून से गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। ये ज्यादा या कम हो सकती हैं।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रसोई और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं। सीएनजी और पीएनजी के दाम भी तय होते हैं। हर महीने के पहले दिन ऐसा होता है।
1 जून, 2024 से ट्रैफिक के नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर नए नियम लागू होंगे। इसका उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना भरना होगा।
देश में गाड़ी चलाने की मिनियम एज 18 साल है। अगर इससे कम उम्र का कोई नाबालिग गाड़ी चलाते पकड़ा गया तो उस पर भारी जुर्माना लगेगा उसे 25,000 रुपए का चालान भरना होगा।
जून से ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ा नियम भी बदल रहा है। माइनर यानी 25 साल की उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिलेगा। बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 1000 ले 2000 रुपए का जुर्माना लगेगा।
UIDAI ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को फ्री में अपडेट करनेकी तारीख में बदलाव करते हुए उसे 14 जून, 2024 कर दिया है। अपना कार्ड ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।
ऑफलाइन आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आपको आधार केंद्र जाना होगा, जहां आपको 50 रुपए चार्ज भी देना पड़ेगा।