Hindi

संभालकर रखिए अपनी जेब, फरवरी में बदल रहे पैसों से जुड़े 6 Rules

Hindi

1. NPS अकाउंट से जुड़ा नियम

फरवरी से NPS अकाउंट से पैसे विड्रॉल के नियम बदल जाएंगे। 12 जनवरी को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब जमा राशि का 25% तक ही निकाल पाएंगे। खाता 3 साल से ज्यादा पुराना होना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

2. IMPS नियमों में बदलाव

1 फरवरी से IMPS के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। अब बिना बेनिफिशरी का नाम जोड़े 5 लाख तक का फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर जोड़कर फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

3. फास्टैग में KYC अनिवार्य

NHAI ने फास्टैग के नियमों में बदलाव करते हुए KYC अनिवार्य कर दिया है। 1 फरवरी से जिन गाड़ियों के फास्टैग पर केवाईसी पूरा नहीं होगा, उसे निष्क्रिय कर दिया जाएगा। 31 जनवरी डेडलाइन है

Image credits: Social Media
Hindi

4. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नई किस्त

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) में निवेश करने वालों के लिए RBI सुनहरा मौका ला रहा है। SGB 2023-24 सीरीज IV में 12 फरवरी से 16 फरवरी, 2024 तक निवेश कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

5. SBI होम लोन

SBI के स्पेशल होम लोन कैंपेन में होम लोन पर 65 bps की स्पेशल छूट मिल रही है। कस्टमर्स को प्रोसेसिंग फीस पर भी छूट मिल रही है। इस स्पेशल छूट का लाभ 31 जनवरी तक मिल सकता है।

Image credits: Social media
Hindi

6. पंजाब और सिंध बैंक स्पेशल FD

पंजाब और सिंध बैंक ने 444 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम 'धन लक्ष्मी 444 दिन' लॉन्च की है। इसमें निवेश करने पर जमा राशि पर 7.60% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 31 जनवरी लास्ट डेट है।

Image Credits: X Twitter