Hindi

5 शेयरों में लगा दें पैसा अगले गणतंत्र दिवस तक मिलेगा जबरदस्त रिटर्न !

Hindi

1. पॉलीप्‍लेक्‍स (Polyplex)

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने पॉलीप्‍लेक्‍स स्‍टॉक खरीदने की सलाह दी है। उनका मानना है कि 12 महीनों में शेयर 1570 रुपए तक जा सकता है। 25 जनवरी को इसका भाव 1015 रु. था।

Image credits: Freepik
Hindi

2. अशोक लीलैंड (Ashok Leyland)

घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। 25 जनवरी को शेयर 169 रुपए पर बंद हुआ था। शेयरखान ने टारगेट प्राइस 221 रुपए तय किया है यानी 31% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

3. पिडिलाइट (Pidilite)

25 जनवरी को पिडिलाइट का शेयर 2,590 रुपए पर बंद हुआ था। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 2,990 तय किया है। यानी अगले गणतंत्र दिवस तक यह 15 फीसदी का मुनाफा करवा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

4. बजाज आटो (Bajaj Auto)

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने बजाज आटो का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। 25 जनवरी को शेयर का भाव 7,590 रुपए था। इस शेयर का टारगेट प्राइस अगले साल तक 8,532 रुपए है।

Image credits: Pexels
Hindi

5. L&T फाइनेंस होल्डिंग्‍स

एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्‍स का स्‍टॉक 25 जनवरी को 166 रुपए पर बंद हुआ था। ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अगले एक साल में इस शेयर का टारगेट प्राइस 185 रुपए तय किया है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट- शेयर मार्केट में निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik

गले मिले-चाय पी, की शॉपिंग, देखें मोदी-मैक्रों की जबरदस्त PHOTOS

Old vs New Tax Regime: किसके लिए कौन-सा टैक्स रिजीम बेहतर और क्यों?

गिरे बाजार में भी रॉकेट बने ये 10 शेयर, भर दी निवेशकों की झोली

Budget 2024 : क्या इस बार बजट में सस्ता होगा इलाज? जानें उम्मीदें