वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करने वाली है। बतौर वित्त मंत्री इनके नाम पर पहले से ही कई रिकॉर्ड दर्ज हैं और इस बार बजट पेश करते ही और भी रिकॉर्ड जुड़ेंगे।
साल 2019 में अरुण जेटली की निधन के बाद निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली। इनके नाम आजाद भारत की पहली महिला वित्त मंत्री होने का कीर्तिमान दर्ज हैं।
संसद में बजट पेश करने वाली पहली महिला इंदिरा गांधी थी। इनके बाद निर्मला सीतारमण का नाम भी जुड़ गया है। इन्होंने साल 2019 में अपना पहला बजट पेश किया था।
2019 से पहले वित्त मंत्री ब्रीफकेस लेकर आते थे। निर्मला सीतारमण ने अपने पहले बजट में ब्रीफकेस की जगह लाल कपड़े में बंधा बही खाता लेकर आई थी। इसके ऊपर राष्ट्रीय चिन्ह लगा हुआ था।
निर्मला सीतारमण 2019 से लगातार बजट पेश कर रही है। आगामी चुनावों के चलते इस बार अंतरिम बजट पेश होगा। ऐसे में निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करने वाली पहली महिला बन जाएगी।
निर्मला सीतारमण के नाम पर बजट पेश करने के दौरान सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड दर्ज है। इन्होंने 2020 में बजट पेश करने के दौरान 2 घंटे 42 मिनट का भाषण दिया था।
मोरारजी देसाई ने 6 बार बजट पेश किया है। निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का छठवां बजट पेश करने जा रही हैं। इस साल का बजट पेश करते ही निर्मला सीतारमण मोरारजी देसाई की बराबरी कर लेगी।