कम्युनिकेशन कंपनी के एक मल्टीबैगर शेयर में जिसने भी 5 साल पहले पैसा लगाया, आज करोड़पति बन गया है। इस कंपनी का नाम है टानला प्लेटफॉर्म (Tanla Platform) है।
टानला प्लेटफॉर्म कंपनी के शेयर आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को 0.81 फीसदी टूट गए थे लेकिन लॉन्ग टर्म में इस शेयर ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है।
कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 60.98 फीसदी यानी कि 394.35 पॉइंट्स बढ़ोतरी के साथ 1,041 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है।
पिछले 5 साल में टानला प्लेटफॉर्म के स्टॉक्स में 1,003.40 पाइंट्स यानी 2,668.62 फीसदी की बढ़त हुई है। पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए यह मल्टीबैगर स्टॉक बन गया है।
इस कंपनी के स्टॉक्स ने 10 साल में निवेशकों को भर-भरकर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों की कीमत 31 जनवरी, 2014 को सिर्फ 4.92 रुपए थी, जो 9 साल में बढ़कर 1,041 रुपए पर आ गया है।
इस हिसाब से टानला प्लेटफॉर्म के शेयरों में 10 साल पहले जिसने भी 48,000 रुपए का निवेश किया होगा, उसे आज एक करोड़ से ज्यादा का रिटर्न मिला है।