Hindi

कहां-कहां, कब-कब हुआ G20 शिखर सम्मेलन,आगे कौन-कौन सा देश करेगा मेजबानी

Hindi

पहला और दूसरा G20 समिट कहां हुआ था

पहला जी 20 संयुक्त राज्य अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में 4-15 नवंबर 2008 तक और दूसरा यूनाइटेड किंगडम के लंदन में 2 अप्रैल 2009 को हुआ था।

Image credits: Freepik
Hindi

G20 का तीसरा और चौथा सम्मेलन कहां हुआ

तीसरा जी 20 सम्मेलन संयुक्त राज्य अमेरिका के पिट्सबर्ग में 24-25 सितंबर 2009 और चौथा कनाडा के टोरंटो शहर में 26-27 जून 2010 तक आयोजित हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

5वां और 6वां जी20 समिट कब हुआ

पांचवे जी20 की बैठक साउथ कोरिया के सोल में 11-12 नवंबर 2010 तक और छठां सम्मेलन फ्रांस के कांस में 3 और 4 नवंबर 2011 को हुआ था।

Image credits: Freepik
Hindi

जी20 का 7वां और 8वां समिट कहां-कब हुआ

सातवां जी20 मेक्सिको के सैन जोस डेल काबो, लॉस काबोस में 18-19 जून 2012, आठवां रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में 5-6 सितंबर 2013 तक चला था।

Image credits: Freepik
Hindi

9वां और 10वां G20 शिखर सम्मेलन कहां हुआ

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में 9वां जी20 सम्मेलन 15-16 नवंबर 2014 तक हुआ। तुर्किये के सेरिक, अंताल्या में 15-16 नवंबर 2015 को 10वीं बैठक हुई।

Image credits: Freepik
Hindi

11वां और 12वां जी20 समिट कहां हुआ

चीन के हंगजाउ में 4-5 सितंबर 2016 को 11वां और जर्मनी के हैम्बर्ग में 7-8 जुलाई 2017 को 12वां जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

13वां और 14वां जी20 शिखर सम्मेलन कब हुआ

अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में 13वां जी20 समिट 30 नवंबर से 1 दिसंबर 2018 तक और जापान के ओसाका में 14वां शिखर सम्मेलन 28-29 जून 2019 को हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

15वां और 16वां जी20 बैठक कब-कहां हुआ

सऊदी अरब के रियाद में 21-22 नवंबर 2020 तक 15वां, इटली के रोम में 30-31 अक्टूबर 2021 तक 16वां जी20 सम्मेलन आयोजुत हुआ था।

Image credits: Getty
Hindi

G20 की 17वीं और 18वीं समिट कहां

जी20 की 17वीं समिट इंडोनेशिया के नुसा दुआ बाली में 15-16 नवंबर 2022 को हुई। 18वां जी20 सम्मेलन भारत की राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर 2023 तक है।

Image credits: Getty
Hindi

2024, 2025, 2026 में कहां होगा G20 समिट

साल 2024 में ब्राजील के रियो डी जनेरियो में, 2025 में दक्षिण अफ्रीका में और 2026 में संयुक्त राज्य अमेरिका में जी20 की बैठक आयोजित होगी।

Image credits: Getty

G20 डिनर में मेहमानों को परोसे गए ये पकवान, देखें आइटम्स की पूरी List

G20 की तैयारियों में खर्च हुए इतने हजार करोड़, जानें पाई-पाई का हिसाब

G20 में इस देश ने खर्च किया सबसे ज्यादा पैसा, जानें हर एक देश का बजट?

G20 की अब तक की सबसे ताकतवर फोटो, इसे देख हर भारतीय को होगा गर्व