किरदार - फैजल खान
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गैंग्स ऑफ वासेपुर में सरदार और नगमा के बेटे फैजल खान का रोल निभाया। AI ने नवाज को बार्बी के रोल में कुछ इस तरह इमेजिन किया है।
किरदार - सरदार खान
मनोज वाजपेयी ने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में शाहिद खान के बेटे सरदार खान का रोल प्ले किया था। मनोज बार्बी होते तो कुछ ऐसे दिखते।
किरदार - रामाधीर सिंह
गैंग्स ऑफ वासेपुर में तिग्मांशु धुलिया ने रामाधीर सिंह का रोल प्ले किया है। बार्बी वर्ल्ड में रामाधीर के किरदार को AI ने कुछ यूं इमेजिन किया है।
किरदार - नगमा खातून
फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में रिचा चड्ढा ने सरदार खान की पत्नी नगमा खातून का रोल निभाया था। रिचा चड्ढा बार्बी होतीं तो कुछ यूं नजर आतीं।
किरदार - सुल्तान कुरैशी
पंकज त्रिपाठी ने फिल्म में सुल्तान कुरैशी का रोल निभाया है। अगर पंकज त्रिपाठी बार्बी होते तो कुछ इस तरह नजर आते।
किरदार - शमशाद आलम
राजकुमार राव ने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में शमशाद आलम का रोल किया है। राजकुमार अगर बार्बी होते तो कुछ इस तरह नजर आते।
किरदार - नासिर (शाहिद खान के नौकर)
पीयूष मिश्रा ने गैंग्स ऑफ वासेपुर में नासिर का रोल प्ले किया है। पीयूष अगर बार्बी होते तो उस किरदार में कुछ इस तरह नजर आते।
किरदार - फिल्म के डायरेक्टर
अनुराग कश्यप फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के डायरेक्टर हैं। AI ने बार्बी वर्ल्ड में उन्हें कुछ इस तरह से इमेजिन किया गया है।
किरदार - एहसान कुरैशी
बिपिन शर्मा ने गैंग्स ऑफ वासेपुर में सुल्तान के अंकल एहसान कुरैशी का रोल निभाया है। बिपिन बार्बी वर्ल्ड में कुछ इस तरह नजर आते।
किरदार - मोहसिना
हुमा कुरैशी ने गैंग्स ऑफ वासेपुर में फैजल की पत्नी का रोल निभाया है। हुमा कुरैशी अगर बार्बी होती तो इस किरदार में कुछ इस तरह लगतीं।