3 जनवरी को अडानी ग्रुप की कंपनियों ने 64,500 करोड़ की कमाई की। इसकी बदौलत ग्रुप का टोटल मार्केट कैप 14.47 लाख करोड़ से बढ़कर 15.27 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया।
अडानी ग्रुप की कंपनियों में अडानी एंटरप्राइजेज 3.42, अडानी पावर 2.10, अडानी टोटल गैस 1.21, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 1.32, अडानी पोर्ट्स 2.36, अडानी ग्रीन एनर्जी 2.69 लाख Cr है।
इसके साथ ही अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी ने लंबी छलांग लगाई और 89.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ ब्लूमबर्ग बिलियनेयर लिस्ट में अब 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
वहीं, मुकेश अंबानी इस लिस्ट में अब गौतम अडानी से सिर्फ चंद कदम आगे 12वें नंबर पर है। अडानी की कुल नेटवर्थ 96.2 अरब डॉलर है।
अकेले 3 जनवरी, 2024 को ही गौतम अडानी की संपत्ति में 4 बिलियन डॉलर से जयादा का इजाफा हुआ है। वहीं, पिछले एक साल के दौरान उनकी संपत्ति कुल 5.64 बिलियन डॉलर बढ़ी है।
3 जनवरी को गौतम अडानी के सभी 10 कंपनी के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखी गई।
मुकेश अंबानी की बात करें तो उनकी संपत्ति में 3 जनवरी को 967 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ।