भारत के अरबपति बिजनेसमैन गौतम अडानी के घर शहनाई बजने वाली है। उनके छोटे बेटे जीत अडानी कल अहदमाबाद मे अपनी मंगेतर दीवा जैमिन शाह के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
जीत और दीवा ने सात फेरे लेने से पहले एक शानादर संकल्प और फैसला किया है। उन्होंने कहा वह हर साल अपनी शादी की सालगिरह पर दिव्यांग नवविवाहिता जोड़ों को दस लाख रुपए देंगे।
दरअसल, जीत और दीवा ने शादी से एक दिन पहले बुधवार को अहमदाबाद में दिव्यांग 21 नवविवाहिता जोड़ों से मुलाकात की और उनकी मदद के लिए 10 लाख रुपए के चेक दिए।
अडानी ग्रुप के चेयरमै गौतम अडानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा- मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं।
गौतम अडानी ने कहा-जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है। यह उनका सराहनीय कदम है।
गौतम अडानी ने कहा-बेटा-बहू की इस मंगल सेवा से मैं बहुत खुश हूं, उनके इस प्रयास से मुझे विश्वास है कि दिव्यांग बेटियां और परिवार का जीवन सुख, शांति और सम्मान के साथ आगे बढ़ेगा।
गौतम अडानी की होने वाली बहू दीवा गुजरात के डायमंड फर्म सी. दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक जैमिन शाह की बेटी हैं। दीवा और जीत की पिछले साल 12 मार्च 2023 को सगाई हुई थी।