Hindi

शादी अडानी के बेटे की, लेकिन चमकी इनकी किस्मत, मिलेगा ऐसा धांसू गिफ्ट

Hindi

गौतम अडानी के घर बज रही शहनाई

भारत के अरबपति बिजनेसमैन गौतम अडानी के घर शहनाई बजने वाली है। उनके छोटे बेटे जीत अडानी कल अहदमाबाद मे अपनी मंगेतर दीवा जैमिन शाह के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

Image credits: Our own
Hindi

अडानी के बेटे का एक शानादर संकल्प

जीत और दीवा ने सात फेरे लेने से पहले एक शानादर संकल्प और फैसला किया है। उन्होंने कहा वह हर साल अपनी शादी की सालगिरह पर दिव्यांग नवविवाहिता जोड़ों को दस लाख रुपए देंगे।

Image credits: Our own
Hindi

21 नवविवाहिता जोड़ों से की मुलाकात

दरअसल, जीत और दीवा ने शादी से एक दिन पहले बुधवार को अहमदाबाद में दिव्यांग 21 नवविवाहिता जोड़ों से मुलाकात की और उनकी मदद के लिए 10 लाख रुपए के चेक दिए।

Image credits: Our own
Hindi

बेटे की शादी से पहले गौतम अडानी की पोस्ट

अडानी ग्रुप के चेयरमै गौतम अडानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा- मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

हर साल 500 दिव्यांग बहनों को देंगे 10 लाख

गौतम अडानी ने कहा-जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है। यह उनका सराहनीय कदम है।

Image credits: Our own
Hindi

बेटे-बहू के फैसले से खुश हुए गौतम अडानी

गौतम अडानी ने कहा-बेटा-बहू की इस मंगल सेवा से मैं बहुत खुश हूं, उनके इस प्रयास से मुझे विश्वास है कि दिव्यांग बेटियां और परिवार का जीवन सुख, शांति और सम्मान के साथ आगे बढ़ेगा।

Image credits: Our own
Hindi

कौन हैं गौतम अडानी की छोटी बहू

गौतम अडानी की होने वाली बहू दीवा गुजरात के डायमंड फर्म सी. दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक जैमिन शाह की बेटी हैं। दीवा और जीत की पिछले साल 12 मार्च 2023 को सगाई हुई थी।

Image credits: Our own

Swiggy Share : क्या खत्म हुआ स्विगी का स्वैग? जानें फ्यूचर

8 करोड़, बाप रे बाप! सनी लियोनी तो बड़ी सयानी निकलीं

सुनो बहन! अभी खरीद लो Gold, वरना 1 साल बाद छू भी न पाओगी!

19% उछल रॉकेट बना केमिकल कंपनी का Stock, इन 10 शेयरों ने भी की धनवर्षा