Swiggy Share : क्या खत्म हुआ स्विगी का स्वैग? जानें फ्यूचर
Business News Feb 06 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Our own
Hindi
Swiggy Share Price
कमजोर तिमाही नतीजों के बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार, 6 फरवरी को शेयर 6.29% गिरकर 391.75 रुपए पर आ गया है।
Image credits: Our own
Hindi
Swiggy Share में गिरावट क्यों
स्विगी शेयर की कीमत इसके IPO इशू प्राइस 390 से भी नीचे आ गया है। इसके कारण कमजोर क्विक कॉमर्स परफॉर्मेंस, नेटवर्क एक्सपेंशन से दबाव, हाइपर कॉम्पिटिशन और कंपनी का बढ़ता घाटा है।
Image credits: Freepik
Hindi
Swiggy Share Price Target 1
ब्रोकरेज फर्म JP Morgan ने स्विगी शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है लेकिन इसका टारगेट प्राइस 730 रुपए से घटाकर 620 रुपए कर दिया है।
Image credits: Freepik
Hindi
Swiggy Share Price Target 2
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने स्विगी शेयर पर Accumulate रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 750 रुपए से घटाकर 726 रुपए कर दिया है।
Image credits: Freepik
Hindi
Swiggy Share Price Target 3
ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने स्विगी के शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। हालांकि, इसका टारगेट प्राइस 635 रुपए से घटाकर 575 रुपए कर दिया है।
Image credits: Freepik
Hindi
Swiggy Share Price Target 4
ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने इस शेयर पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 325 रुपए दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के क्विक कॉमर्स बिजनेस में आगे भी नुकसान जारी रह सकता है
Image credits: Freepik
Hindi
Swiggy Share Price Target 5
ब्रोकरेज फर्म UBS ने स्विगी के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने चेतावनी दी है कि आने वाली कुछ तिमाहियो में कंपनी के मार्जिन पर दबाव रहेगा।
Image credits: Freepik
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।