अडानी बेटे की शादी में चाहकर भी नहीं कर पाए 1 काम, बोले-माफी चाहता हूं
Business News Feb 08 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
शादी बंधन में बंधें अडाणी के बेटे
भारत के अरबपति बिजनेसमैन गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी शादी बंधन में बंध गए। शुक्रवार को जीत और दिवा जैमिन शाह ने अहमदाबाद में 7 फेरे लिए। अडाणी फोटो शेयर कर माफी भी मांगी है।
Image credits: Our own
Hindi
गौतम अडाणी ने शेयर की बेटे-बहू की तस्वीर
गौतम अडाणी ने सोशल मीडिया पर ने लिखा- परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ संपन्न हुआ।
Image credits: Our own
Hindi
गौतम अडाणी बोले- में क्षमापार्थी हूं
गौतम अडाणी ने आगे लिखा-यह विवाह एक छोटा और बहुत ही निजी समारोह था। इसलिए हम चाहकर भी अपने शुभ चिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके। इसलिए मैं आपसे क्षमापार्थी हूं, लेकिन शुभ आशीष दीजिए।
Image credits: Our own
Hindi
जब गौतम अडानी इमोशनल हो गए
बता दें कि जिस वक्त जीत अडाणी ने दुल्हन दिवा शाह के गले में वरमाला पहनाई तो अरबों के मालिक गौतम अडानी इमोशनल हो गए। बेटे-बहू का यह मूवमेंट देख आंखों में आंसू भी आ गए।
Image credits: Our own
Hindi
शादी से पहले जीत-दिवा ने लिया एक संकल्प
जीत और दिवा ने शादी के 2 दिन पहले बुधवार को अहमदाबाद में 21 नवविवाहित दिव्यांग जोड़ों से मुलाकात की। वहीं 500 दिव्यांग लोगों को शादी के लिए 10 लाख रुपए देने का संकल्प लिया।
Image credits: Our own
Hindi
जीत-दिवा की सीक्रेट सगाई
गौतम अडाणी ने और दिवा शाह ने पिछले साल मार्च 2023 में सगाई की थी। हालांकि यह इंगेजमेंट भी प्राइवेट तरीके से हुई थी। जिसमें परिवार और खास रिश्तेदार मौजूद थे।
Image credits: Our own
Hindi
कौन हैं अडानी की बहू दिवा शाह
बता दें कि गौतम अडानी की बहू दिवा शाह गुजरात के हीरा करोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं। जिनकी सी. दिनेश एंड कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है।