Hindi

अडानी बेटे की शादी में चाहकर भी नहीं कर पाए 1 काम, बोले-माफी चाहता हूं

Hindi

शादी बंधन में बंधें अडाणी के बेटे

भारत के अरबपति बिजनेसमैन गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी शादी  बंधन में बंध गए। शुक्रवार को जीत और दिवा जैमिन शाह ने अहमदाबाद में 7 फेरे लिए। अडाणी फोटो शेयर कर माफी भी मांगी है।

Image credits: Our own
Hindi

गौतम अडाणी ने शेयर की बेटे-बहू की तस्वीर

गौतम अडाणी ने सोशल मीडिया पर ने लिखा- परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ संपन्न हुआ।

Image credits: Our own
Hindi

गौतम अडाणी बोले- में क्षमापार्थी हूं

गौतम अडाणी ने आगे लिखा-यह विवाह एक छोटा और बहुत ही निजी समारोह था। इसलिए हम चाहकर भी अपने शुभ चिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके। इसलिए मैं आपसे क्षमापार्थी हूं, लेकिन शुभ आशीष दीजिए।

Image credits: Our own
Hindi

जब गौतम अडानी इमोशनल हो गए

बता दें कि जिस वक्त जीत अडाणी ने दुल्हन दिवा शाह के गले में वरमाला पहनाई तो अरबों के मालिक गौतम अडानी इमोशनल हो गए। बेटे-बहू का यह मूवमेंट देख आंखों में आंसू भी आ गए।

Image credits: Our own
Hindi

शादी से पहले जीत-दिवा ने लिया एक संकल्प

जीत और दिवा ने शादी के 2 दिन पहले बुधवार को अहमदाबाद में 21 नवविवाहित दिव्यांग जोड़ों से मुलाकात की। वहीं  500 दिव्यांग लोगों को शादी के लिए 10 लाख रुपए देने का संकल्प लिया।

Image credits: Our own
Hindi

जीत-दिवा की सीक्रेट सगाई

गौतम अडाणी ने और दिवा शाह ने पिछले साल मार्च 2023 में सगाई की थी। हालांकि यह इंगेजमेंट भी प्राइवेट तरीके से हुई थी। जिसमें परिवार और खास रिश्तेदार मौजूद थे।

Image credits: Our own
Hindi

कौन हैं अडानी की बहू दिवा शाह

बता दें कि गौतम अडानी की बहू दिवा शाह गुजरात के हीरा करोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं। जिनकी सी. दिनेश एंड कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। 

Image credits: Our own

दिल्ली वालों चूकना मत! सस्ता सोना खरीदने का BIG मौका, देखें Gold रेट

30 की उम्र में 1.75 लाख करोड़ की मालकिन, कौन है यह खूबसूरत लड़की?

बाजार लाल फिर भी धमाल! एक झटके में 10% उछल इन शेयरों ने किया मालामाल

झोंककर होगी कमाई! बस पोर्टफोलियो में रख लें ये 7 Stocks