झोंककर होगी कमाई! बस पोर्टफोलियो में रख लें ये 7 Stocks
Business News Feb 07 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:freepik
Hindi
1. Hero MotoCorp Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने हीरो मोटोकॉर्प के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 4,895 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 15% तक ज्यादा है।
Image credits: Freepik
Hindi
2. ITC Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल ने आईटीसीसी के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 575 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 30% तक ज्यादा है।
Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi
3. ICICI Bank Share Price Target
ICICI बैंक के शेयर पर भी मोतीलाल ओसवाल बुलिश हैं। इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1,550 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 1,254.95 रुपए से करीब 22% ज्यादा है।
Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi
4. Trent Share Price Target
टाटा ग्रुप के शेयर ट्रेंट पर भी मोतीलाल ओसवाल ने बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 8,310 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 5,457.50 रुपए से करीब 55% अधिक है।
Image credits: Freepik@halalstock
Hindi
5. Max Healthcare Share Price Target
मैक्स हेल्थकेयर के शेयर पर मोतीलाल ओसवाल ने दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,380 रुपए दिया है, जौ करंट प्राइस 1,128.80 रुपए से करीब 23% ज्यादा है।
Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi
6. Triveni Turbine Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Triveni Turbine शेयर पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 780 रुपए दिया है। अभी ये शेयर 582.55 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi
7. Sagiligy India Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज Sagiligy India शेयर पर बुलिश हैं। इस शेयर में बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 64 से बढ़ाकर 71 रुपए कर दिया है। JP Morgan ने इसका टारगेट 55 रुपए दिया है।
Image credits: Freepik@poppet07
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।