Hindi

अब Zomato नहीं Eternal कहिए जनाब! इस एक वजह से बदलना पड़ा नाम

Hindi

बदल गया Zomato का नाम

जोमैटो के नाम बदलने का अप्रूवल मिल गया है। अब इसका नया नाम इटरनल लिमिटेड (Eternal Ltd) होगा। बोर्ड की मंजूरी के बाद अब शेयरहोल्डर्स की हरी झंडी मिलने का इंतजार है।

Image credits: X Twitter
Hindi

जोमैटो ने क्यों बदला नाम

जोमैटो ने हाल ही में ब्लिंकइट (Blinkit) का अधिग्रहण किया था। कंपनी के फाउंडर दीपिंदर गोयल का कहना है कि इटरनल सिर्फ नाम नहीं बल्कि एक मिशन स्टेटमेंट है, जो हमारे फ्यूचर को बताती है

Image credits: X Twitter
Hindi

जोमैटो ने क्यों बदला नाम

दीपिंदर गोयल ने बताया कि ब्लिकिंट का अधिग्रहण करने के बाद से हम जोमैटो को इटरनल कहने लगे ताकि कंपनी-ब्रांड और ऐप में अंतर किया जा सके।

Image credits: X Twitter
Hindi

Zomato में क्या-क्या बदल जाएगा

कंपनी का नाम Zomato Ltd से Eternal Ltd, वेबसाइट zomato.com से eternal.com, बिजनेस Zomato, Blinkit, District, Hyperpure

Image credits: Freepik
Hindi

जोमैटो का नाम बदलने का कस्टमर पर असर

ज़ोमैटो और ब्लिंकइट जैसे ब्रांड पहले की तरह ही चलेंगे। कस्टमर्स को किसी तरह की समस्या नहीं होगी। कंपनी अपने क्वालिटी और सर्विस में सुधार करने के लिए लगातार इनोवेशन करती रहेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

पहले जोमैटो नहीं था कंपनी का नाम

17 साल पहले 2007 में जोमैटो की शुरुआत Foodiebay नाम से हुई थी। तब सिर्फ रेस्टोरेंट्स के मेन्यू ऑनलाइन अपलोड किए जाते थे लेकिन बाद में यह एक बड़ी कंपनी बन गई।

Image credits: Freepik
Hindi

Zomato Share Price

गुरुवार, 6 फरवरी को जोमैटो के शेयर 1.22% गिरकर 229.90 रुपए पर बंद हुए। इस साल अब तक शेयरों में करीब 16 परसेंट की गिरावट आ चुकी है।

Image credits: Freepik

शादी अडानी के बेटे की, लेकिन चमकी इनकी किस्मत, मिलेगा ऐसा धांसू गिफ्ट

Swiggy Share : क्या खत्म हुआ स्विगी का स्वैग? जानें फ्यूचर

8 करोड़, बाप रे बाप! सनी लियोनी तो बड़ी सयानी निकलीं

सुनो बहन! अभी खरीद लो Gold, वरना 1 साल बाद छू भी न पाओगी!