30 की उम्र में 1.75 लाख करोड़ की मालकिन, कौन है यह खूबसूरत लड़की?
Business News Feb 07 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Instagram
Hindi
अनन्या बिरला कौन हैं
अनन्या, कुमार मंगलम बिरला की बेटी हैं। माइक्रोफाइनेंस कंपनी Svatantra Microfin और एमपॉवर की फाउंडर हैं। 2025 तक नेशनल लेवल पर ब्यूटी-पर्सनल केयर ब्रांड शुरू करने जा रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
अंडर-40 यंग बिजनेसवुमन में शामिल
हाल ही में नीता अंबानी ने अंडर 40 की लिस्ट में शामिल अनन्या बिड़ला को यंग बिजनेसवुमन के अवॉर्ड से सम्मानित किया। अनन्या अपने पापा का बिजनेस भी संभालती हैं।
Image credits: Instagram /ananyabirla
Hindi
म्यूजिक से शुरुआत, बिजनेस में अलग पहचान
अनन्या बिड़ला ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक से किया था। उन्होंने कई शो भी परफॉर्म किए लेकिन पिता का बिजनेस आगे बढ़ाने के लिए म्यूजिक छोड़ कारोबार की दुनिया में आ गईं।
Image credits: Instagram /ananyabirla
Hindi
अनन्या बिड़ला का एजुकेशन
अनन्या ने UK में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है। आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी Grasim Industries में बोर्ड डायरेक्टर हैं।
Image credits: Instagram / ananyabirla
Hindi
देश की सबसे अमीर बेटी में शामिल
अनन्या बिड़ला सबसे अमीर बेटियों में आती हैं। उनके पिता कुमार मंगलम बिड़ला की नेटवर्थ फोर्ब्स के अनुसार 21.4 बिलियन डॉलर है। वो दुनिया के 92वें और भारत में 7वें सबसे अमीर हैं।
Image credits: Instagram /ananyabirla
Hindi
अनन्या बिड़ला कितनी अमीर
अनन्या का उम्र करीब 30 साल है। उनकी नेटवर्थ करीब 1.75 लाख करोड़ रुपए है। बॉलीवुड शादी डॉट कॉम के अनुसार, अनन्या के पास 1,77,864 करोड़ की संपत्ति है।
Image credits: Instagram /ananyabirla
Hindi
सोशल मीडिया पर तगड़ी फॉलोइंग
अनन्या बिड़ला की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अकेले इंस्टाग्राम पर ही उनके करीब 8 लाख फॉलोअर्स हैं।