Hindi

पति ने पार की सारी हदें, सिंघानिया की बीवी ने बताया टॉर्चर का तरीका

Hindi

नवाज मोदी का पति गौतम सिंघानिया पर नया आरोप

रेमंड (Raymond) के मालिक गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) की बीवी नवाज शाह ने उन पर एक नया आरोप लगाया है।

Image credits: Getty
Hindi

गौतम सिंघानिया ने नहीं की मेरी सेहत की परवाह

नवाज मोदी के मुताबिक, गौतम सिंघानिया ने उनकी सेहत की परवाह किए बिना उनसे मंदिर की सीढ़ियां चढ़वाईं जिससे वो 3 बार बेहोश हुईं थी।

Image credits: Getty
Hindi

गौतम ने मुझसे चढ़वाईं मंदिर की सीढ़ियां

एक इंटरव्यू के दौरान नवाज मोदी ने कहा कि गौतम उनके हेल्थ इश्यू को जानते थे, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने मुझे तिरुपति मंदिर की सीढ़ियां चढ़वाईं। इस दौरान मैं कई बार बेहोश हुई।

Image credits: Getty
Hindi

गौतम सिंघानिया ने मेरे साथ जानबूझकर ऐसा किया

नवाज के मुताबिक, मेरे पति गौतम सिंघानिया ने ऐसा जानबूझकर किया। उन्हें मेरी सेहत की जरा भी परवाह नहीं थी। मुझे पहले से ही ब्लडप्रेशर और शुगर की प्रॉब्लम है।

Image credits: Getty
Hindi

सिंघानिया ने किया 32 साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का ऐलान

Image credits: Getty
Hindi

नवाज मोदी ने मांगा प्रॉपर्टी में 75% हिस्सा

Image credits: Getty
Hindi

नवाज ने गौतम पर लगाया मारपीट का आरोप

हालांकि, अगले ही दिन नवाज ने गौतम पर उन्हें और उनकी बेटी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। नवाज ने कहा कि इस दौरान अंबानी फैमिली ने उनकी बड़ी मदद की।

Image credits: Getty
Hindi

ससुर ने कही बहू नवाज का साथ देने की बात

वहीं, नवाज मोदी के ससुर और गौतम के पिता विजयपत सिंघानिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो अपनी बहू का साथ देंगे। बता दें कि गौतम अपने पिता को भी घर से निकाल चुके हैं।

Image credits: Social media

शादियां शुरू होते ही उछला Gold, जानें आज क्या चल रहा सोने का Rate

आप में भी हैं ये चार गुण तो मिल जाएगी iPhone वाली कंपनी Apple में जॉब

थाईलैंड, श्रीलंका बाद अब इस देश में होगा भारतीयों का बिना वीजा Welcome

ज्वेलरी खरीदना हुआ महंगा, जानें आज क्या है 10 ग्राम सोने का रेट