Hindi

आप में भी हैं ये चार गुण तो मिल जाएगी iPhone वाली कंपनी Apple में जॉब

Hindi

ऐपल में जॉब कैसे मिलेगी

आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल में नौकरी को लेकर सीईओ टिम कुक से एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में सवाल पूछा गया। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कुछ स्किल के बारें में बताया जो जॉब दिला सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

ऐपल में जॉब के लिए स्किल

टिम कुक ने गायक-गीतकार दुआ लीपा के पॉडकास्ट इंटरव्यू में बताया कि उनकी कंपनी में काम करने के लिए किताबी नॉलेज के अलावा Ability, Creativity और Curiosity होना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

Apple एम्प्लाइज में क्या खास

इंटरव्यू में पूछे गए इस सवाल के जवाब में टिम कुक ने बताया कि उनका मानना है कि उनका एक कर्मचारी तीन के बराबर होता है। जो उसकी सबसे बड़ी खासियत होती है।

Image credits: Getty
Hindi

एक कर्मचारी तीन के बराबर कैसे

इसका जवाब देते टिम कुक ने कहा, जब एक व्यक्ति का आइडिया दूसरे व्यक्ति के आइडिया के साथ शेयर किया जाता है तो नया आइडिया आता है। जिसमें दोनों की नॉलेज, एक्सपीरिएंस, स्किल्स होता है।

Image credits: Getty
Hindi

ऐपल में जॉब के लिए सबसे बड़ी स्किल

टिम कुक ने बताया कि जिस स्किल पर उनकी कंपनी सबसे ज्यादा फोकस करती है, वो कोलेबोरेशन। इन चारों स्किल में सबसे ज्यादा जरूरी यही है, क्योंकि ये तीनों स्किल्क को जोड़ने का काम करता है।

Image credits: Getty
Hindi

ऐपल क्यों खास

ऐपल टॉप दिग्गज कंपनियों में आती है। जिसकी सैलरी काफी हाई-फाई होती है। हर पढ़ा-लिखा युवा टिम कुक की कंपनी में काम करना चाहता है। यह अपने आप में ही खास होता है।

Image credits: Getty
Hindi

ऐपल कितनी बड़ी कंपनी है

इसी साल अक्टूबर में आई बिजनेस इंटेलिजेंस फर्म टॉफलर की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल इंडिया मार्च 2023 में समाप्त वित्तीय वर्ष में राजस्व 48 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 49,322 करोड़ रु. हो गई।

Image credits: Freepik

थाईलैंड, श्रीलंका बाद अब इस देश में होगा भारतीयों का बिना वीजा Welcome

ज्वेलरी खरीदना हुआ महंगा, जानें आज क्या है 10 ग्राम सोने का रेट

नए साल पर घूमने का है प्लान? जानें कितना काम आएगा ट्रैवल क्रेडिट कार्ड

एमएस धोनी ने अब यहां लगाया पैसा, जानें कहां-कहां कर रखा है Investment