आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल में नौकरी को लेकर सीईओ टिम कुक से एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में सवाल पूछा गया। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कुछ स्किल के बारें में बताया जो जॉब दिला सकता है।
टिम कुक ने गायक-गीतकार दुआ लीपा के पॉडकास्ट इंटरव्यू में बताया कि उनकी कंपनी में काम करने के लिए किताबी नॉलेज के अलावा Ability, Creativity और Curiosity होना चाहिए।
इंटरव्यू में पूछे गए इस सवाल के जवाब में टिम कुक ने बताया कि उनका मानना है कि उनका एक कर्मचारी तीन के बराबर होता है। जो उसकी सबसे बड़ी खासियत होती है।
इसका जवाब देते टिम कुक ने कहा, जब एक व्यक्ति का आइडिया दूसरे व्यक्ति के आइडिया के साथ शेयर किया जाता है तो नया आइडिया आता है। जिसमें दोनों की नॉलेज, एक्सपीरिएंस, स्किल्स होता है।
टिम कुक ने बताया कि जिस स्किल पर उनकी कंपनी सबसे ज्यादा फोकस करती है, वो कोलेबोरेशन। इन चारों स्किल में सबसे ज्यादा जरूरी यही है, क्योंकि ये तीनों स्किल्क को जोड़ने का काम करता है।
ऐपल टॉप दिग्गज कंपनियों में आती है। जिसकी सैलरी काफी हाई-फाई होती है। हर पढ़ा-लिखा युवा टिम कुक की कंपनी में काम करना चाहता है। यह अपने आप में ही खास होता है।
इसी साल अक्टूबर में आई बिजनेस इंटेलिजेंस फर्म टॉफलर की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल इंडिया मार्च 2023 में समाप्त वित्तीय वर्ष में राजस्व 48 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 49,322 करोड़ रु. हो गई।