Hindi

नए साल पर घूमने का है प्लान? जानें कितना काम आएगा ट्रैवल क्रेडिट कार्ड

Hindi

अब घूमने से नहीं रोक पाएंगे खर्चे

ट्रैवलिंग एक महंगा शौक माना जाता है, जिसकी वजह से बहुत से लोग इस शौक को पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में ट्रैवल क्रेडिट काम उनके काम आ सकता है। यह जेब पर भारी भी नहीं पड़ता है।

Image credits: Freepik
Hindi

ट्रैवल क्रेडिट कार्ड के फायदे

घूमने के शौकीनों के लिए ट्रैवल क्रेडिट कार्ड काम की चीज है। इस कार्ड से ट्रैवल टिकट बुक करने पर पॉइंट्स मिलते हैं, जिसे बाद में शॉपिंग में रिडीम कर फायदा उठा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ट्रैवल क्रेडिट कार्ड्स के ये भी फायदे

ट्रैवल क्रेडिट कार्ड से फ्लाइट टिकट बुक कर कई ऑफर्स पा सकते हैं। इन कार्ड की मदद से एयरपोर्ट पर फ्री लाउंज एक्सेस और फ्री मील की सुविधा मिलती है। सबसे पहले चेक इन करने को मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

ट्रैवल क्रेडिट कार्ड किसे लेना चाहिए

ट्रैवल क्रेडिट कार्ड जरूरतों के हिसाब से लेना चाहिए। इससे पैसा बचता है, मिलने वाले पॉइंट्स आगे काम आएंगे। ट्रैवलिंग के खर्चे पूरा करने ये कार्ड काम आते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

मार्केट में कौन से ट्रैवल क्रेडिट कार्ड

Travel Credit Card एयर इंडिया SBI सिग्नेचर, HDFC बैंक सुप्रिया, SBI कार्ड, इंटरमाइल्स HDFC बैंक डायनर्स क्लब, एक्सिस बैंक माइल्स एंड मोर वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या ट्रैवल क्रेडिट पर कोई चार्ज

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कई सारे बैंक ट्रैवल क्रेडिट कार्ड्स पर अपने कस्टमर्स से चार्ज भी लेते हैं। इन चार्ज के बारे में पहले से ही पता कर आप कई तरह की परेशानियों से बच सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

ट्रैवल क्रेडिट कार्ड लेते वक्त ध्यान दें

ट्रैवल क्रेडिट कार्ड लेने से पहले ध्यान रखें कि जितना पेमेंट कर रहे हैं, उतना फायदा मिल रहा है या नहीं। इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

Image credits: Freepik

एमएस धोनी ने अब यहां लगाया पैसा, जानें कहां-कहां कर रखा है Investment

शेयर बेचते ही खाते में आएगा पैसा, क्या है स्टॉक मार्केट का नया Rule?

शेयर मार्केट में 7 गलतियां नहीं बनने दे रही आपको अमीर !

दिल्ली में 62,440 रु. प्रति 10 ग्राम हुआ सोना, जानें अपने शहर में रेट