Business News

जब कनाडा से जबरन भारत भेजे गए हिंदू, मुस्लिम और सिख, जानें इतिहास

Image credits: Pexels

कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय

सालों से लाखों भारतीय कनाडा में रहते आ रहे हैं। लगातार यह संख्या बढ़ रही है। कनाडा दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां भारतीय सबसे ज्यादा रहना पसंद करते हैं।

Image credits: Pexels

कनाडा में कितने सिख रहते हैं

कई दशक पहले से ही सिख कनाडा में रहने लगे थे। हर साल उनकी संख्या बढ़ रही है। आंकड़ों के मुताबिक, 8 लाख से भी ज्यादा सिख कनाडा में आज के समय में रहते हैं।

Image credits: Pexels

क्या सिखों के पास कनाडा की नागरिकता है

कनाडा में रहने वाले ज्यादातर सिखों के पास वहां की नागरिकता है। भारत के पंजाब से सबसे ज्यादा सिख कनाडा जाते हैं। वहां नौकरी और बिजनेस करते हैं।

Image credits: Pexels

कनाडा में बसने का सिलसिला कब शुरू हुआ

साल 1897 में भारतीय ब्रिटिश सैनिकों की एक टुकड़ी लंदन पहुंची। जिसमें कुछ सिख सिपाही भी थे। उनमें से कुछ वहीं बस गए। तभी से कनाडा में भारतीयों के बसने का सिलसिला शुरू हुआ।

Image credits: Pexels

कनाडा में हुआ भारतीयों का विरोध

जब बड़ी संख्या में भारतीय कनाडा में बसने लगे तो अंग्रेजों को ये बात हजम नहीं हुई और उन्होंने भारतीयों की बढ़ती संख्या को देख उसका विरोध शुरू कर दिया। नस्ली हमले-टिप्पणियां हुईं।

Image credits: Getty

कनाडा से जबरन भेजे गए भारतीय

1914 में एक वक्त ऐसा भी आया जब भारतीय नागरिकों को कनाडा से जबरन भेजा जाने लगा। समुद्री जहाज में बड़ी संख्या में हिंदू, मुस्लिम और सिखों को कोलकाता के बजबज घाट पर लौटना पड़ा।

Image credits: Freepik

कनाडा में 19 भारतीयों की मौत

1914 में जब समुद्री जहाज को कनाडा में नहीं घुसने दिया, तब 19 भारतीयों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद नियमों में बदलाव हुआ और सिखों के लिए कनाडा के दरवाजे खोले गए।

Image credits: Freepik