मई में RBI ने ऐलान किया कि 2000 रुपए के नोट वापस लिए जाएंगे। ये नोट साल 2016 में नोटबंदी के बाद मार्केट में आए थे।
आरबीआई ने लोगों को 2000 रुपए के नोटों को बैंक में जमा करने या बदलवाने के लिए 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया।
आज 2000 रुपए के नोट को बदलवाने की आखिरी तारीख है। इसके बाद नोट नहीं बदले जाएंगे। इसको लेकर कई सवाल भी हैं कि 1 अक्टूबर से इन नोटों का क्या होगा?
आरबीआई की ओर से बताया गया है कि 30 सितंबर के बाद भी 2000 रुपए के बैंक नोट लीगल टेंडर बने रहेंगें। हालांकि, लोग बैंक में नोट जमा नहीं कर पाएंगे ना ही बदलवा पाएंगे।
30 सितंबर के बाद अगर आपके पास 2000 रुपए के नोट हैं और आप उन्हें बदलवाना चाहते हैं तो सिर्फ आरबीआई में जाकर ही बदलवा सकेंगे।
अगर 30 सितंबर के बाद आप 2000 रुपए के नोटों को बदलवाते हैं तो आरबीआई को स्पष्ट बताना होगा कि आखिर आखिरी तारीख तक 2000 रुपए के नोटों को क्यों नहीं बदलवा पाएं।
आरबीआई का कहना है कि 2000 रुपए के नोटों को जारी करने का उद्देश्य पूरा हो गया है। इसलिए उन्हें वापस लिया जा रहा है। अगस्त, 2023 तक 93 फीसदी नोट वापस आ चुके हैं।