Hindi

सुबह से लेकर शाम तक...जानें क्या खाते-पीते हैं इजराइल सेना के जवान

Hindi

इजराइली सेना में खाने की पॉलिसी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो-तीन साल पहले इजरायल ने अपनी डिफेंस फोर्सेज (IDF) में खाने की पॉलिसी बना दी है। ऐसा सेना की तरफ से मिल रही लगातार शिकायतों के बाद किया गया था।

Image credits: Getty
Hindi

इजरायल की सेना का मेस कैसा है

इजरायल में सेना के 130 मेस हॉल हैं। जिसे कुछ समय पहले ही रेनोवेट किया गया है। किचन स्टाफ को बेहतर बनाया गया है। भोजन में वैरायटी देने के साथ न्यूट्रीशन वैल्यू में सुधार हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली सेना का ब्रेकफास्ट

इजराइली सैनिकों को सुबह-सुबह नाश्ते में ट्यूनीशियाई सैंडविच, बूरेका, शक्शुका, साबिच, हम्मस और फलाफेल के साथ मूसली, अनाज और एनर्जी बार दिया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली सैनिक लंच में क्या खाते हैं

IDF सैनिकों को दोपहर के खाने में शेवर्मा, ग्रिल्ड चिकन, हैम्बर्गर, ग्रील्ड टोफू, श्नाइटल टोफू, श्वार्मा टोफू, बोनलेस चिकन डिश,चावल, आलू, दही, फ्रोजन पिज्जा, फल-सब्जियां दी जाती हैं

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के जवान डिनर में क्या खाते हैं

इजराइली सैनिकों को डिनर में लंच की तरह वैरायटी दी जाती है। आमतौर पर लंच वाला मेन्यू ही रात के खाने में दिया जाता है। हालांकि, इसमें कुछ लाइट चीजें भी शामिल होती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बॉर्डर पर तैनात इजराइली सैनिक का खाना

फील्ड या मोर्चे पर तैनात जवानों को डिब्बाबंद ट्यूना, सार्डिन, फलियां, भरवा बेल के पत्ते,मक्का-फल का कॉकटेल, हलवे की छड़ें। डिब्बे वाली चीजें दो साल तक इस्तेमाल की जा सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

फील्ड में तैनात जवानों का खाना

इजराइल की सेना में ऐसे जवान जिनकी तैनाती दूर-दराज होती है, उनके लिए वहां की चौकियों पर 80 लाउंज बनाया गया है। यहीं जवानों के लिए खाना बनाया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या शराब पी सकते हैं इजराइली सैनिक

इजरायली सेना और स्टाफ के लोग सैन्य अड्डों पर शराब नहीं पी सकते हैं। सैनिक बेस के बाहर भी शराब नहीं पी सकते। हालांकि, समय-समय पर इस नियम को तोड़ने की खबरें मिलती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कितने इजराइली सैनिक शाकाहारी

इजरायल के आर्मी रेडियो ने कुछ समय पहले दावा किया कि उसकी सेना दुनिया में सबसे शाकाहारी सेना है। 18 में से 1 सैनिक शाकाहारी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस समय 10 हजार सैनिक शाकाहारी हैं

Image Credits: Getty