Business News

क्या है इस्कॉन... कब, कहां और किसने की इसकी शुरुआत, कहां हेडक्वार्टर

Image credits: Getty

इस्कॉन क्यों विवादों में है

बीजेपी सांसद मेनका गांधी का आरोप है कि इस्कॉन गायों को कसाइयों को बेचती है। पहले भी शंकराचार्य स्वरूपानंद संस्था पर धोखाधड़ी का आरोप लगा चुके हैं। इस्कॉन ने आरोप नकारा है।

Image credits: Getty

इस्‍कॉन की स्‍थापना कब और किसने की

इस्कॉन मंदिर की स्थापना श्रीमूर्ति अभयचरणारविन्द भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद ने 1966 में न्यूयॉर्क में की। 55 साल में संन्यास लेकर दुनिया में 'हरे रामा हरे कृष्णा' का प्रचार किया।

Image credits: Getty

इस्‍कॉन का हेडक्वार्टर कहां है

इस्‍कॉन मंदिर दुनियाभर में है। इसका हेडक्‍वार्टर अमेरिका की न्‍यूयॉर्क सिटी में है। स्वामी प्रभुपाद ने दुनियाभर में भगवान कृष्ण के संदेश पहुंचाने इस्‍कॉन की स्थापना की थी।

Image credits: Getty

इस्कॉन के कितने केंद्र हैं

आंकड़ों की माने तो दुनियाभर में इस्कॉन के 1,000 से ज्‍यादा केंद्र हैं। भारत में ही इसके 400 केंद्र हैं। यहां तक की पाकिस्तान में भी ISKCON के 12 मंदिर हैं।

Image credits: Getty

भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद कौन थे

धर्म गुरु बनने से पहले भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद आयुर्वेदिक दवाईयां बनाया करते थे। अक्सर झांसी के आयुर्वेदिक कॉलेज जाया करते थे। यहां उनके दो अनुयायी बनें।

Image credits: Getty

इस्कॉन का मतलब क्या होता है

स्वामी प्रभुपाद झांसी के आंतियां तालाब के सामने बने राधा बाई स्मारक पर कृष्ण भक्ति की संस्था बनाना चाहते हैं। इसका नाम उन्होंने इस्‍कॉन यानी 'भक्तों का संघ' रखा।

Image credits: Getty

युवाओं को इस्कॉन से जोड़ने का प्लान

स्वामी प्रभुपाद ने उस समय अखबारों में विज्ञापन दिया- दुनियाभर में भगवद् गीता का संदेश फैलाने शिक्षित युवाओं की जरूरत है। उनकी यात्रा, भोजन, कपड़ों का खर्च संस्था उठाएगी।

Image credits: Getty

भारत में इस्कॉन का हेडक्वार्टर क्यों नहीं

स्वामी प्रभुपाद ने 1957 में झांसी में इस्‍कॉन की स्थापना करने वाले थे लेकिन अनुयायियों और नेताओं ने संस्‍था की जमीन हड़प ली। इसके बाद वो वृंदावन चले गए और वहां 16 साल तक रहें।

Image credits: Getty

न्‍यूयॉर्क में क्यों बना इस्कॉन का हेडक्वार्टर

वृंदावन के बाद स्वामी प्रभुपाद अमेरिका चले गए। न्‍यूयॉर्क में 13 जुलाई 1966 को इस्कॉन की स्थापना की। समाज से बहिष्‍कृत अमेरिकी हिप्पियों को इससे जोड़ा, भगवद् गीता का अर्थ समझाया।

Image credits: Getty