Gold Price:हफ्तेभर में 2200 रुपए महंगा हुआ सोना,जानें कितनी बढ़ी चांदी
Business News Aug 04 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:instagram
Hindi
70,392 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचा सोना
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, पिछले शनिवार 27 जुलाई को सोने का दाम 68,131 रुपए पर था, जो अब 4 अगस्त को 70,392 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
हफ्तेभर में 2,261 रुपए महंगा हो गया Gold
मतलब पिछले एक हफ्ते में ही सोने की कीमत करीब 2,261 रुपए बढ़ चुकी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने में अब ज्यादा गिरावट की गुंजाइश कम ही है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
7 महीने में 7000 रुपए बढ़े Gold के दाम
2024 की बात करें तो पिछले 7 महीने में सोने की कीमत 7,000 रुपए तक बढ़ चुकी हैं। साल की शुरुआत में ये सोना 63352 रुपए पर था, जो अब 70,392 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
सोने की कीमतों में गिरावट की गुंजाइश नहीं
भारत में तीज-त्योहार शुरू हो चुके हैं, जिससे सोने की मांग बढ़ेगी। इसके अलावा नवंबर-दिसंबर में शादियां शुरू होने से ज्वैलरी की डिमांड बढ़ेगी, जिससे सोने की कीमत में उछाल आएगा।
Image credits: iSTOCK
Hindi
हफ्तेभर में 2200 रुपए महंगी हुई चांदी
वहीं, चांदी भी पिछले एक हफ्ते में करीब 2200 रुपए महंगी हो चुकी है। बीते शनिवार 27 जुलाई को चांदी 81,271 रुपए पर थी, जो अब 83,501 रुपए प्रति किलोग्राम हो चुकी है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
मई के आखिर में ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई थी चांदी
मतलब एक हफ्ते में ही चांदी की कीमतों में 2,230 रुपए का उछाल आ चुका है। बता दें कि चांदी की कीमत इस साल 29 मई 2024 को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी।
Image credits: iSTOCK
Hindi
7 महीने में 10,000 रुपए महंगी हुई चांदी
साल की शुरुआत में चांदी की कीमत 73,395 रुपए प्रति किलो थी। वहीं, 7 महीने बाद अब 83,500 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। यानी, चांदी इस साल 10,105 रुपए महंगी हुई है।