इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, पिछले शनिवार 27 जुलाई को सोने का दाम 68,131 रुपए पर था, जो अब 4 अगस्त को 70,392 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
मतलब पिछले एक हफ्ते में ही सोने की कीमत करीब 2,261 रुपए बढ़ चुकी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने में अब ज्यादा गिरावट की गुंजाइश कम ही है।
2024 की बात करें तो पिछले 7 महीने में सोने की कीमत 7,000 रुपए तक बढ़ चुकी हैं। साल की शुरुआत में ये सोना 63352 रुपए पर था, जो अब 70,392 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
भारत में तीज-त्योहार शुरू हो चुके हैं, जिससे सोने की मांग बढ़ेगी। इसके अलावा नवंबर-दिसंबर में शादियां शुरू होने से ज्वैलरी की डिमांड बढ़ेगी, जिससे सोने की कीमत में उछाल आएगा।
वहीं, चांदी भी पिछले एक हफ्ते में करीब 2200 रुपए महंगी हो चुकी है। बीते शनिवार 27 जुलाई को चांदी 81,271 रुपए पर थी, जो अब 83,501 रुपए प्रति किलोग्राम हो चुकी है।
मतलब एक हफ्ते में ही चांदी की कीमतों में 2,230 रुपए का उछाल आ चुका है। बता दें कि चांदी की कीमत इस साल 29 मई 2024 को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी।
साल की शुरुआत में चांदी की कीमत 73,395 रुपए प्रति किलो थी। वहीं, 7 महीने बाद अब 83,500 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। यानी, चांदी इस साल 10,105 रुपए महंगी हुई है।