23 जुलाई को बजट पेश होने के बाद से ही सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। पिछले 3 दिन में सोना 5000 रुपए तक सस्ता हो चुका है।
22 जुलाई को सोने की कीमत 73,218 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, 23 जुलाई को यह 69,602, 24 तारीख को 69,151 और 25 जुलाई को 68,177 रुपए पर पहुंच गया।
बजट में वित्त मंत्री द्वारा सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा के बाद से ही दोनों में गिरावट देखी जा रही है। सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 15% से घटाकर 6% कर दिया है।
कस्टम ड्यूटी घटने का असर सिर्फ सोने पर ही नहीं, बल्कि चांदी पर भी पड़ा है। पिछले तीन दिन में चांदी के दाम करीब 6400 रुपए कम हो चुके हैं।
22 जुलाई को चांदी के दाम 88,196 रुपए थे। वहीं, 23 जुलाई को 84,919 रुपए, 24 तारीख को 84,862 रुपए और 25 जुलाई को घटकर 81,801 रुपए रह गए।
पिछले कुछ दिनों में ही चांदी 6,395 रुपए प्रति किलो, जबकि सोना 5000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है।
एक्सपर्ट का मानना है कि जब तक कस्टम ड्यूटी में कटौती को बाजार हजम नहीं कर लेता, तब तक कीमतों में गिरावट बनी रहेगी।
एक्सपर्ट्स ये भी कह रहे हैं कि अमेरिकी इकोमॉनिक डेटा जारी होने के बाद सोने-चांदी की कीमतों में फिर तेजी आएगी। कुछ महीनों बाद भारत में शादी का सीजन शुरू होने से डिमांड बढ़ेगी।