अभी और कितना गिरेगा सोना, 3 दिन में ही 5000 रुपए सस्ता हुआ Gold
Business News Jul 25 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:iSTOCK
Hindi
Budget के बाद से ही सोने-चांदी में जारी है गिरावट
23 जुलाई को बजट पेश होने के बाद से ही सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। पिछले 3 दिन में सोना 5000 रुपए तक सस्ता हो चुका है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
25 जुलाई को 68000 के करीब पहुंचा Gold
22 जुलाई को सोने की कीमत 73,218 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, 23 जुलाई को यह 69,602, 24 तारीख को 69,151 और 25 जुलाई को 68,177 रुपए पर पहुंच गया।
Image credits: iSTOCK
Hindi
आखिर क्यों सस्ता हो रहा Gold
बजट में वित्त मंत्री द्वारा सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा के बाद से ही दोनों में गिरावट देखी जा रही है। सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 15% से घटाकर 6% कर दिया है।
Image credits: social media
Hindi
चांदी के तेवर भी पड़े नरम
कस्टम ड्यूटी घटने का असर सिर्फ सोने पर ही नहीं, बल्कि चांदी पर भी पड़ा है। पिछले तीन दिन में चांदी के दाम करीब 6400 रुपए कम हो चुके हैं।
Image credits: our own
Hindi
81,800 रुपए प्रति किलो तक पहुंची चांदी
22 जुलाई को चांदी के दाम 88,196 रुपए थे। वहीं, 23 जुलाई को 84,919 रुपए, 24 तारीख को 84,862 रुपए और 25 जुलाई को घटकर 81,801 रुपए रह गए।
Image credits: iSTOCK
Hindi
चांदी 6400 तो सोना 5000 रुपए तक सस्ता
पिछले कुछ दिनों में ही चांदी 6,395 रुपए प्रति किलो, जबकि सोना 5000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
कस्टम ड्यूटी में कटौती को हजम नहीं कर पा रहा बाजार
एक्सपर्ट का मानना है कि जब तक कस्टम ड्यूटी में कटौती को बाजार हजम नहीं कर लेता, तब तक कीमतों में गिरावट बनी रहेगी।
Image credits: mouni roy/instagram
Hindi
लंबे समय में फिर आएगी सोने-चांदी में तेजी
एक्सपर्ट्स ये भी कह रहे हैं कि अमेरिकी इकोमॉनिक डेटा जारी होने के बाद सोने-चांदी की कीमतों में फिर तेजी आएगी। कुछ महीनों बाद भारत में शादी का सीजन शुरू होने से डिमांड बढ़ेगी।