Hindi

1 महीने में लुढ़का सोना, चांदी भी पस्त, जानिए दाम घटने के 8 कारण

Hindi

1. डॉलर इंडेक्स का हाई होना

मौजूदा समय में गोल्ड इंडेक्स हाई है। जिसकी वजह से सोने के दाम का प्रेशर इंटरनेशनल मार्केट में भी दिख रही है। अभी डॉलर इंडेक्स 105.38 पर है. 1 महीने में 0.73% का इजाफा हुआ है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. फेड का ब्याज कटौती कम करना

अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने मौजूदा साल में 3 बार ब्याज कटौती का ऐलान किया था, जिसे कम कर अब एक कर दिया गया है। मतलब यील्ड में इजाफा होगा, जिसका असर सोना-चांदी पर पड़ रहा है।

Image credits: our own
Hindi

3. चीन की तरफ से खरीदारी कम

पिछले 18 महीनों तक सोने के रिकॉर्ड खरीदारी करने के बाद चीन ने एक तरह से इसे खत्म कर दिया है। जिससे दुनिया में डिमांड कम हो रही है। इस कारण सोने के दाम कम हो रहे हैं।

Image credits: our own
Hindi

4. गोल्ड ETF में बिकवाली

जब सोना महंगा हो रहा था, तब फिजिकल गोल्ड के साथ-साथ निवेशक गोल्ड और सिल्वर ETF में काफी निवेश कर रहे थे। अब इसमें बिकवाली हो रही है, जिससे सोने-चांदी के दाम में गिरावट हो रही है।

Image credits: our own
Hindi

5. फिजिकल डिमांड में कमी

एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस महीने फिजिकल गोल्ड की मांग में काफी कमी देखने को मिल रही है। त्योहारी और शादियों का सीजन न होने से सोने की डिमांड गम है, जिससे दाम कम हो रहे हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

6. प्रॉफिट बुकिंग

1 साल के पहले हाफ में सोने के दाम में तेजी देखने को मिली। गोल्ड 15% तक महंगा हो गया। जिसकी वजह से निवेशक प्रॉफिट बुकिंग में जुट गए हैं। इसका असर कीमतों में कटौती के तौर पर हो रही।

Image credits: Pexels
Hindi

7. मानसून का असर

सोना-चांदी की कीमतों पर मानसून का असर भी देखने को मिल रहा है। ग्रामीण इलाकों में अच्छे मानसून का इंतजार है। किसान अच्छी पैदावार की उम्मीद जता रहे हैं। जिससे रूरल डिमांड कम है।

Image credits: Freepik
Hindi

8. पुराना सोना बेच रहे लोग

जब सोना महंगा हो रहा था, तब लोग मुनाफे के लिए पुराना सोना बेच रहे हैं। किसान भी पुराना सोना बेच कृषि के सामान खरीद रहे हैं। बाजार में पुराना गोल्ड ज्यादा आने से डिमांड कम हो गई है।

Image Credits: Getty