मौजूदा समय में गोल्ड इंडेक्स हाई है। जिसकी वजह से सोने के दाम का प्रेशर इंटरनेशनल मार्केट में भी दिख रही है। अभी डॉलर इंडेक्स 105.38 पर है. 1 महीने में 0.73% का इजाफा हुआ है।
अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने मौजूदा साल में 3 बार ब्याज कटौती का ऐलान किया था, जिसे कम कर अब एक कर दिया गया है। मतलब यील्ड में इजाफा होगा, जिसका असर सोना-चांदी पर पड़ रहा है।
पिछले 18 महीनों तक सोने के रिकॉर्ड खरीदारी करने के बाद चीन ने एक तरह से इसे खत्म कर दिया है। जिससे दुनिया में डिमांड कम हो रही है। इस कारण सोने के दाम कम हो रहे हैं।
जब सोना महंगा हो रहा था, तब फिजिकल गोल्ड के साथ-साथ निवेशक गोल्ड और सिल्वर ETF में काफी निवेश कर रहे थे। अब इसमें बिकवाली हो रही है, जिससे सोने-चांदी के दाम में गिरावट हो रही है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस महीने फिजिकल गोल्ड की मांग में काफी कमी देखने को मिल रही है। त्योहारी और शादियों का सीजन न होने से सोने की डिमांड गम है, जिससे दाम कम हो रहे हैं।
1 साल के पहले हाफ में सोने के दाम में तेजी देखने को मिली। गोल्ड 15% तक महंगा हो गया। जिसकी वजह से निवेशक प्रॉफिट बुकिंग में जुट गए हैं। इसका असर कीमतों में कटौती के तौर पर हो रही।
सोना-चांदी की कीमतों पर मानसून का असर भी देखने को मिल रहा है। ग्रामीण इलाकों में अच्छे मानसून का इंतजार है। किसान अच्छी पैदावार की उम्मीद जता रहे हैं। जिससे रूरल डिमांड कम है।
जब सोना महंगा हो रहा था, तब लोग मुनाफे के लिए पुराना सोना बेच रहे हैं। किसान भी पुराना सोना बेच कृषि के सामान खरीद रहे हैं। बाजार में पुराना गोल्ड ज्यादा आने से डिमांड कम हो गई है।