Hindi

जब माधवी राजे सिंधिया के 45000 Cr के महल पर चढ़ाए 10 हाथी,वजह दिलचस्प

Hindi

जय विलास पैलेस में 400 कमरे

ग्वालियर राजघराने की राजमाता और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का 15 मई को निधन हो गया है। उनके ग्वालियर स्थित आलीशान जय विलास पैलेस में 400 कमरे हैं।

Image credits: Social media
Hindi

जय विलास पैलेस में लगा है 3500 किलो का झूमर

कम ही लोग जानते हैं कि इस आलीशान महल में कभी 10 हाथी चढ़ाए गए थे। दरसअल, इस महल में एक बड़ा-सा झूमर लगा है, जिसका वजन करीब 3500 किलो है।

Image credits: Social media
Hindi

झूमर लटकाने से पहले हाथियों से चेक की गई छत की मजबूती

इस झूमर को लटकाने से पहले महल की छत की मजबूती चेक करने के लिए 10 हाथियों को छत पर चढ़ाया गया था। अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि महल की छत कितनी मजबूत होगी।

Image credits: Social media
Hindi

मेहमानों को चांदी की ट्रेन परोसती है खाना

माधवी राजे सिंधिया के महल स्थित दरबार हॉल में मेहमानों को खाना परोसने के लिए चांदी की ट्रेन लगी है। यहां एक साथ 100 से ज्यादा लोग बैठकर खाना खा सकते हैं।

Image credits: Jai Vilas Palace
Hindi

150 साल पुराना है जय विलास पैलेस

माधवी राजे सिंधिया का महल जय विलास पैलेस 150 साल पुराना है। इसे बनाने में 12 साल का वक्त लगा था। महल में सबसे खूबसूरत दरबार हॉल है, जिसे हीरे के अलावा सोना-चांदी से सजाया गया है।

Image credits: jpsingh instagram
Hindi

1874 में जीवाजी राव सिंधिया ने बनवाया था जय विलास पैलेस

जय विलास पैलेस को 1874 में ग्वालियर के महाराज जीवाजी राव सिंधिया ने बनवाया था। यूरोपियन आर्किटेक्चर पर बेस्ड इस महल का डिजाइन फ्रांसीसी आर्किटेक्ट ने तैयार किया था।

Image credits: Social media
Hindi

फारसी और इटालियन मार्बल से सजा है जय विलास पैलेस

3 मंजिला आलीशान जय विलास पैलेस में फारसी और इटालियन मार्बल लगाया गया है। महल के दरवाजों पर सोने के गिल्ट लगे हैं। माधवी राजे का महल देश के आलीशान पैलेस में शुमार है।

Image Credits: Social media