Hindi

वेकेशन मनाने कहां जाती हैं अंबानी की बेटी, कितना करती हैं खर्च?

Hindi

ईशा अंबानी का बिजनेस

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी 'रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड' की जिम्मेदारी संभाल रही हैं, वो इसकी डायरेक्टर हैं, जो कम बजट और मिडिल क्लास के हिसाब से प्रोडक्ट्स लॉन्च करती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा अंबानी की नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के अनुसार, ईशा अंबानी की नेटवर्थ 800 करोड़ है, उनके पास 10 करोड़ की मर्सिडीज बेंज और कई लग्जरी गाड़ियां है। उनका बंगला 'गुलीटा' देश के सबसे महंगे आशियानों में शामिल है।

Image credits: instagram
Hindi

लग्जरी है ईशा अंबानी का बंगला

ईशा की शादी 2018 में आनंद पीरामल से हुई थी। दोनों मुंबई के वर्ली में 'गुलीटा' नाम के लग्जरी बंगले में रहते हैं। ससुर अजय पीरामल ने यह विला गिफ्ट किया था। इसका शेप डायमंड जैसा है।

Image credits: instagram
Hindi

ईशा अंबानी के आलीशान बंगले की कीमत

ईशा अंबानी के ससुर ने 'गुलीटा' को 450 करोड़ रुपए में खरीदा था। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, आज इसकी कीमत करीब 1 हजार करोड़ है। यह विला 50,000 स्क्वायर फीट में फैला है।

Image credits: our own
Hindi

ईशा अंबानी के पास लाखों का बैग

ईशा अंबानी अक्सर ही सिंपल लुक में दिखती हैं। कई बार कपड़े तक रिपीट करती हैं, लेकिन लग्जरी लाइफ कमाल की है। उनके पास 31 लाख की हर्मेस केली मिनी बैग है। कई और बैग कलेक्शन में है।

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा अंबानी वेकेशन कहां मनाती हैं

ईशा अपना वेकेशन कहां मनाती हैं,इसकी ज्यादा जानकारी नहीं लेकिन अंबानी फैमिली वेकेशन स्विट्जरलैंड के बर्गेनस्टॉक रिसॉर्ट में मनाती है। कोविड की दूसरी वेव में पूरी फैमिली वहीं ठहरी थी

Image credits: social media
Hindi

ईशा अंबानी के वेकेशन का खर्च

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा अंबानी के साथ उनकी फैमिली ने तब वेकेशन पर रॉयल प्रेसिडेंशियल सुइट बुक किया था, जिसका एक दिन ठहरने का खर्च करीब 61 लाख रुपए है।

Image credits: Instagram

चुनाव बाद राजा बना देंगे Adani के शेयर! एक ने तो पकड़ी जबर्दस्त रफ्तार

शेयर बाजार की गिरावट से घबराए नहीं, इकोनॉमी के लिए आई Good News

सिक्का लेने से मना कर दे दुकानदार तो जानें क्या करें?

करोड़ों निवेशकों के लिए खुशखबरी, SEBI ने आसान बना दिए Rules