Hindi

1950% का डिविडेंड देगा HDFC बैंक, निवेशक होंगे मालामाल !

Hindi

HDFC Bank Q4 Results

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। कंसोलिडेटड बेस पर नेट प्रॉफिट में 40 फीसदी का उछाल आया है, जो 176.2 बिलियन है।

Image credits: Social media
Hindi

HDFC बैंक डिविडेंड का ऐलान

चौथी तिमाही में पॉजिटिव ग्रोथ रिजल्ट के बाद एचडीएफसी बैंक ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए 1950 फीसदी के बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है। शेयर शुक्रवार को 1,531 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

Image credits: Social media
Hindi

स्टैंडअलोन आधार पर HDFC का प्रॉफिट

BSE वेबसाइट के अनुसार, स्टैंडअलोन बेस पर HDFC बैंक का नेट प्रॉफिट 37.1% ऊपर गया है, जो 16,511 करोड़ रुपए है। 1 साल पहले 12,047 करोड़, दिसंबर तिमाही में 16,372 करोड़ था।

Image credits: Social media
Hindi

HDFC बैंक का PBT कितना है

एचडीएफसी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) 15,762 करोड़ रुपए रहा है, जो 1 साल पहले 15,935 करोड़ रुपए और दिसंबर तिमाही में 19,430 करोड़ था।

Image credits: freepik
Hindi

HDFC बैंक का इंटरेस्ट मार्जिन

चौथी तिमाही में HDFC बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम स्टैंडअलोन बेस पर 24.5% तेजी के साथ 29,076 करोड़ रुपए रहा, जो 1 साल पहले 233.5 बिलियन रुपए और दिसंबर में 28,471 करोड़ था।

Image credits: Getty
Hindi

HDFC बैंक का नेट इंस्टेस्ट मार्जिन

चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन टोटल असेट्स का 3.44 प्रतिशत और इंटरेस्ट अर्निंग असेट्स का 3.63 प्रतिशत रहा।

Image credits: Freepik
Hindi

HDFC बैंक की असेट क्वॉलिटी

एचडीएफसी बैंक का ग्रॉस NPA ग्रॉस एडवांस का 1.24 फीसदी रहा, जो 1 साल पहले 1.12 परसेंट और दिसंबर तिमाही में 1.26% था। नेट NPA नेट एडवांस का 0.33% रहा, जो 1 साल पहले 0.27% था।

Image credits: Freepik
Hindi

HDFC बैंक कितना डिविडेंड देगी

HDFC बैंक बोर्ड ने 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 1,950 परसेंट यानी प्रति शेयर 19.5 रुपए डिविडेंड का ऐलान किया है। इससे पहले बैंक ने FY23 में 19 रुपए का फाइनल डिविडेंड निवेशकों को दिया था

Image credits: Pexels
Hindi

HDFC बैंक डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट

एचडीएफसी बैंक डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 10 मई (HDFC Bank Dividend Record Date) तय की गई है। AGM की बैठक की मंजूरी के बाद निवेशकों को इसका लाभ मिलेगा।

Image Credits: Getty