Hindi

Stock Split करेंगी चार कंपनियां, फटाफट चेक करें रिकॉर्ड डेट

Hindi

1. केनरा बैंक

केनरा बैंक स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 15 मई तय है। शेयर्स 1:5 में बांटा जाएगा। 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले 1 इक्विटी शेयर 2 रुपए के फेस वैल्यू के 5 इक्विटी शेयरों में बंटेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

केनरा बैंक स्टॉक परफॉर्मेंस

शुक्रवार को केनरा बैंक का शेयर 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 579 रुपए पर बंद हुआ। पिछले एक साल में बैंक के शेयरों में 96.24 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Premier Explosives

डिफेंस फर्म प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स शेयरों का विभाजन 1:5 में करेगा। कंपनी ने 10 रु. के 1 इक्विटी शेयर 2 रु. के 5 इक्विटी शेयरों में बांटने की मंजूरी दी है। रिकॉर्ड डेट कंफर्म नहीं।

Image credits: freepik
Hindi

प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स स्टॉक परफॉर्मेंस

शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3.33% की तेजी के साथ 2,087 रुपए पर बंद हुआ। प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के स्टॉक्स में एक साल में 408% इजाफा हुआ। इस साल की शुरुआत से 34% बढ़ोतरी हुई।

Image credits: Freepik
Hindi

3. Elecon Engineering

एलिकॉन इंजीनियरिंग ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। 2 रुपए के फेस वैल्यू वाला एक शेयर 1-1 रुपए की फेस वैल्यू के साथ 2 शेयरों में बंटेगा। इसे पूरा होने में 4-6 महीने लगेंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

एलिकॉन इंजीनियरिंग स्टॉक परफॉर्मेंस

Elecon Engineering इंडस्ट्रियल गियर वाली मोटर और रेड्यूसर बनाती है। कंपनी का शेयर शुक्रवार 11.49% की तेजी के साथ 1,181.90 रु. पर बंद हुआ। 1 साल में 165.49% इजाफा हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

4. Davangere Sugar

Davangere Sugar ने स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। कंपनी के शेयर 1:10 में विभाजन किया जाएगा। एक शेयर 10 शेयरों में बांटा जाएगा। इसे 2 महीने के अंदर इसे पूरा किया जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

Davangere Sugar स्टॉक परफॉर्मेंस

कंपनी के शेयर शुक्रवार को 8.02 फीसदी की तेजी के साथ 89.99 रुपए पर बंद हुआ है। पिछले एक साल में स्टॉक में 34.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Image Credits: Freepik