यस बैंक (Yes Bank) के को-फाउंडर राणा कपूर (Rana Kapoor) को मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट से बेल मिल गई है। शुक्रवार शाम को जेल से बाहर आ गए हैं। 2020 में ED ने उन्हें अरेस्ट किया था।
साल 2020 में राणा कपूर को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय और CBI ने यस बैंक में कथित धोखाधड़ी को लेकर राणा पर कुल 8 केस दर्ज किए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, यस बैंक घोटाले (Yes Bank Scam) में को-फाउंडर राणा कपूर और उनकी फैमिली मेंबर्स ने 100 से ज्यादा छोटी-छोटी कंपनियां बनाकर पैसे ट्रांसफर किया था।
राणा कपूर ने अपनी पत्नी के नाम वाली कंपनी को 87 करोड़ रुपए बतौर गिफ्ट दे दिए थे। इस मामले में राणा कपूर समेत कई लोगों को अरेस्ट किया गया था।
यस बैंक के शेयर लगातार नीचे आ रहे हैं। पिछले 5 दिनों में यस बैंक के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट हो चुकी है। शुक्रवार को शेयर 23.90 रुपए के भाव पर थे।
पिछले एक महीने में यस बैंक के शेयरों में 3 परसेंट से ज्यादा तेजी आई है। पिछले 6 महीनों में यस बैंक का स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को 38 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
Yes Bank के शेयर के 52 वीक हाई 32.85 रुपए और 52 वीक लो 15.40 रुपए है। पिछले एक साल में बैंक के शेयरों ने निवेशकों का 44.85 फीसदी मुनाफा करवाया है।