जानें कितना ताकतवर है भारत का पासपोर्ट, Top-10 में इन देशों के नाम
Business News Feb 20 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:freepik
Hindi
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में टॉप पर है फ्रांस
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 (Henley Passport Index 2024) में फ्रांस टॉप पर है। फ्रांस के पासपोर्ट से बिना वीजा 194 देशों में जा सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
जानें कितना ताकतवर है भारत का पासपोर्ट
वहीं, भारत इस लिस्ट में 85वें नंबर पर है। भारत के पासपोर्ट से बिना वीजा 62 देशों की यात्रा कर सकते हैं। पिछले साल भारत इस लिस्ट में एक पायदान उपर यानी 84वें स्थान पर था।
Image credits: freepik
Hindi
कैसे सबसे ताकतवर माना जाता है कोई भी पासपोर्ट
बता दें कि जिस देश के पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सबसे अधिक देशों में बिना वीजा जा सकते हैं, उस देश का पासपोर्ट सबसे मजबूत माना जाता है।