अनंत अंबानी-राधिका के लगन में सब पर भारी पड़ी बहू श्लोका, Family Photo
Business News Mar 01 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Social media
Hindi
अनंत-राधिका की लगन लखवानु सेरेमनी में श्लोका अंबानी का लुक
मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी जुलाई, 2024 में हो सकती है। शादी से पहले 15 फरवरी को 'लगन लखवानु' सेरेमनी हुई, जिसमें अंबानी फैमिली की महिलाएं बेहद खूबसूरत लगीं।
Image credits: Instagram
Hindi
डिजाइनर अनामिका खन्ना के लहंगे में बेहद खूबसूरत लगीं श्लोका
अनंत-राधिका की लगन लिखवानु सेरेमनी में अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता सब पर भारी पड़ीं। श्लोका, डिजाइनर अनामिका खन्ना के लहंगे में बेहद खूबसूरत लगीं।
Image credits: Instagram
Hindi
बेज-गोल्डन कलर के लहंगा-चोली में दिखीं अंबानी की बड़ी बहू
श्लोका मेहता ने डिजाइनर अनामिका खन्ना के कलेक्शन से बेज-गोल्डन कलर का लहंगा-चोली सेट पहना। इसके साथ ही उन्होंने एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज और लाइट पिंक कलर का दुपट्टा कैरी किया।
Image credits: Instagram
Hindi
खुले बालों में अंबानी की बड़ी बहू श्लोका ने ढाया कहर
श्लोका मेहता ने अपने लुक को पन्ना स्टडेड डायमंड नेकलेस के अलावा मैचिंग इयररिंग्स, मैचिंग रिंग और कड़े पहन कम्प्लीट किया। माथे पर बिंदी और खुले बालों में श्लोका कहर ढा रही थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
लाल रंग की घरचोला साड़ी में दिखीं मुकेश अंबानी की बहन
मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति सालगांवकर ने लाल रंग की घरचोला साड़ी पहनी। दीप्ति ने अपने लुक को डायमंड हार, मैचिंग झुमके और चूड़ियों से कम्प्लीट किया।
Image credits: instagram
Hindi
न्यूड पिंक ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखीं ईशा अंबानी
वहीं, अनंत अंबानी की बहन ईशा अंबानी न्यूड पिंक ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं। इसमें हैवी एम्बेलिश्ड लहंगा स्कर्ट और चोली शामिल थी। ईशा ने बंधनी दुपट्टे को कंधे पर बांध रखा था।
Image credits: Instagram
Hindi
अनंत अंबानी-राधिका के लगन लखवानु सेरेमनी में कुछ यूं दिखीं नीता अंबानी
Image credits: Instagram
Hindi
अनंत अंबानी-राधिका के लगन लखवानु सेरेमनी में मां नीता अंबानी संग ईशा